NEWS : मनासा में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, नगर के भक्तों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, फिर महाआरती का भी आयोजन, पढ़े खबर
मनासा में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। सनातन सत्संग मंडल द्वारा रामस्नेही सम्प्रदाय के युवा संत चेतनराम रामजी की प्रेरणा से विगत 8 माह से हर मंगलवार को सफलता पूर्वक होने वाले हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का 35 वा आयोजन 20 मई को नगर के बड़ाबगेला स्थित श्री मुरली मनोहर मंदिर पर रखा गया। मुरली मनोहर मंदिर पर सम्पन्न हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के इस विराट आयोजन में बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्तजनों के साथ युवाओं ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराते हुवे भाग लिया।
हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ की शुरुवात सुंदर भजनों के साथ की गई नगर के भजन गायकों जिनमें राजकुमार मारू, विजय उपाध्याय, सत्यनारायण सोनी, गोपाल राठौर, निरंजन पाराशर, कमल विजयवर्गीय, अरूण झँवर, समरथ खाटवा, ओम सोनी आदि ने सांवलिया सेठ चारभुजा हनुमान जी के भजनो की सुन्दर प्रस्तुतिया दी। उपस्थित भक्तों द्वारा सुस्वर में हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ किया गया।
प्रद्युम्न मारू, प्रहलाद बसेर, हीरालाल पलोड़,गोपाल देवीलाल विजयवर्गीय, रामधन विजयवर्गीय, दिनेश झँवर, गोविंद उपाध्याय, पुष्कर झँवर, पार्षद सत्यनारायण लक्षकार, मुकेश झँवर राजेश तोतला, कमल उपाध्याय, जुगनू पंडित, राजेश विजयवर्गीय, संजय तोषनीवाल सहित सेकडो भक्तों ने हनुमान की आरती का लाभ लिया। आदि ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर सत्संग का प्रारंभ किया।
इस विराट आयोजन में बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति देने पर भक्तजनों का सनातन सत्संग मण्डल की आभार व्यक्त किया गया। सनातन सत्संग मंडल ने बतलाया की। इसी क्रम में अगला 36 वां हनुमान चालीसा पाठ श्री गोपालकृष्ण मंदिर (ग्वाला समाज) छोटी ग्वाल टोली पर आगामी 27 मई मंगलवार को रात्रि 8.30 से होगा।