BIG BREAKING : महू-नीमच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मल्हारगढ़ के जाकिर की दर्दनाक मौत, पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
महू-नीमच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। महू-नीमच हाईवे पर पलक प्लाजा के सामने बुधवार शाम 5 बजे एक सड़क हादसा हो गया। यहां पिकअप वाहन ने पीछे से बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। घटना में उक्त बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची 100 डायल के पायलट शिवपाल सिंह, आरक्षक आलोक गुर्जर ने उक्त मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ पहुंचाया। मृतक की पहचान जाकिर पिता मुबारिक खान (55) निवासी बस स्टैंड से आगे वार्ड- 06 मल्हारगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस में मामला दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा, और मामले की जांच शुरू की।