ANTIM YATRA : CRPF के रिटायर्ड सहायक निदेशक रवि प्रकाश वर्मा का निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह
CRPF के रिटायर्ड सहायक निदेशक रवि प्रकाश वर्मा का निधन
नीमच। मेरे पूज्य पिताजी, स्वर्गीय मुरारीलाल वर्मा के बड़े भाई, संजय वर्मा के ताऊजी, गौरव एवं यश के दादाजी, नवदीप एवं चैतन्य के परदादा रवि प्रकाश जी वर्मा सोनी (रिटायर्ड सहायक निदेशक सीआरपीएफ) का निधन हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक- 14 जनवरी 2025 को प्रातः 9 बजे निज निवास- मकान नंबर- 71 राजस्व कॉलोनी नीमच से शववाहन द्वारा नीमच सिटी मुक्तिधाम जावेगी।
शोकाकुल- अशोक वर्मा एवं समस्त राजोरिया परिवार, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।