NEWS: विकसित भारत का संकल्प, अच्छी नियत और मजबूत निति वाला बजट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला, पढ़े खबर

विकसित भारत का संकल्प

NEWS: विकसित भारत का संकल्प, अच्छी नियत और मजबूत निति वाला बजट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला, पढ़े खबर

नीमच। यह दूरदर्शी बजट है, देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प का बजट है। उक्त बात भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हीतेश शुक्ला ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के संकल्पना वाला बजट है। युवाओं के कौशल विकास, देश में 3 करोड़ लखपति दीदियां बनाने और किसानों, गरीब केंद्रित कर बजट के सभी वर्गों के सम्पूर्ण विकास की इच्छा वाला बजट है।

सभी के घर के पक्के मकान हो हर हाथ मे काम हो ग्राम में आत्मनिर्भरता आये। प्रतिभा पलायन रोकने वाला बजट है। केंद्र सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु राज्यों को ब्याज मुक्त ऋण 75 हजार करोड़ की घोषणा की हैं। जो पर्यटन उद्योग के साथ देश मे अर्थ व्यवस्था में बहार लाने और रोज़गार के अवसर भी पैदा करने के लिए जरूरी कदम हैं। प्रतिमाह 300 यूनिट फ़्री बिजली देने की घोषणा अंधेरे से मुक्ति का संकल्प की और बड़ा कदम है। 

हर व्यक्ति का घर हो इसके लिए सरकार में कम  ब्याज के आवास ऋण को मुख्यरूप से अपने लक्ष्यों में रखा है। बजट उद्योग व्यापार के लिए भी नई उत्साह व ऊर्जा का संचार करने वाली नितियों वाला है। नवाचार आउट अनुसंधान के लिए 1 लाख करोड़ का प्रावधान युवाओं में उत्साह बढाने वाला है। देश में शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाला है।