BIG NEWS: नियमों का उल्लंघन, नीमच जिला कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन, चौकड़ी स्कूल के प्राचार्य सस्पेंड, SDM सहित कई अधिकारी पहुंचे झालावाड़, मामला ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने का, पढ़े खबर
नियमों का उल्लंघन
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। प्रशासन ने ट्रेक्टर ट्राली में सवारियों के परिवहन पर रोक लगा रखी हैं, जो की गैरकानूनी है। बावजूद इसके चौकड़ी हाई स्कुल के प्राचार्य ने सारे नियमों को ताक पर रख बच्चों को ट्रेक्टर ट्राली में बैठाकर परिवहन कराया। नतीजा गांधी सागर बांध के समीप ट्राली दूर्घटनाग्रस्त हो गई, और 61 बच्चो में से 38 गंभीर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने चौकड़ी हाई स्कूल प्राचार्य प्रकाश धाकड़ को सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए।
वहीं मनासा तहसीलदार बीके मकवाना, एसडीओपी विमलेश उईके और थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी बच्चों के परिजनों से मिलने देर शाम गांव चौकड़ी पहुंचे। देर रात मनासा एसडीएम पवन बारिया और तहसीलदार झालावाड़ शासकीय अस्पताल पहुंचे। जहां गंभीर घायल चार बच्चों से मुलाकात कर डॉक्टरों और परिजन से चर्चा की। साथ ही चारों बच्चों को परिजनों की सहमति उनके घर पहुंचाया।
एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि, ट्रेक्टर ट्राली में सवारियों का परिवहन गैर कानूनी है, बावजूद इसके स्कुल के प्राचार्य द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही की गई। मामले में जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर चौकड़ी हाई स्कूल के प्राचार्य प्रकाश धाकड़ को तत्काल सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए।