NEWS: नौ दिनों तक होगी मां काली की साधना, फिर भादवामाता तक पैदल खप्पर यात्रा भी, यहां जलेगी अखंड ज्योत, पढ़े खबर
नौ दिनों तक होगी मां काली की साधना
नीमच। नवरात्रि के शुभ अवसर पर गुरु एकांतवासी द्वारा दिनांक- 14.10.2023 को अमावस पर रात्रि में शमशान में मां दक्षिणी काली, पूजा भैरव पूजा, शव पूजा, कपाल पूजा, शमशान पूजा, वैदिक मंत्रोच्चार पूजा पाठ हवन द्वारा रात्रि में की जाएगी। साथ ही नवरात्रि के प्रथम दिन एकम को शुभ समय माता के जवारे व अखंड ज्योत जलाई जाएगी, और 9 दिवसीय रात्रि साधना शमशान में की जाएगी।
फिर दिनांक- 22.10.2023 अष्टमी के दिन जवासा गेट से ढोल-ढमाके के साथ मां भादवामाता तक पैदल खप्पर यात्रा निकाली जाएगी। भादवामाता में लकवा पीड़ित को मां कामाख्या से सिद्ध तेल मालिश के लिए वितरित किया जाएगा। दशहरे के दिन पूजा पाठ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कर अखंड ज्योत व जवारे को विसर्जन किया जाएगा।