ELECTION NEWS: जीरन क्षेत्र के इन दो गावों में चुनावी घमासान, हजारों वोटर्स चुनेंगे अपना मुखिया, दौड़ में इनके भी नाम शामिल, किस-किस के बीच कड़ा मुकाबला, पढ़े खबर

जीरन क्षेत्र के इन दो गावों में चुनावी घमासान, हजारों वोटर्स चुनेंगे अपना मुखिया, दौड़ में इनके भी नाम शामिल, किस-किस के बीच कड़ा मुकाबला, पढ़े खबर

ELECTION NEWS: जीरन क्षेत्र के इन दो गावों में चुनावी घमासान, हजारों वोटर्स चुनेंगे अपना मुखिया, दौड़ में इनके भी नाम शामिल, किस-किस के बीच कड़ा मुकाबला, पढ़े खबर

नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जैसे-जैसे नाम वापसी की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इन चुनावों में दिलचस्प मोड़ भी देखने को मिल रहा है। अगर जीरन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बमोरी का हाल देखे तो यहां वोटरों की संख्या 1155 है।  वहीं यहां से सरपंच पद हेतु कुल 8 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। जिसे लेकर यहां का चुनाव काफी रौचक होने की संभावना है।

ग्राम पंचायत बमोरी से सरपंच पद हेतु नामांकन दाखिल करने वालों में  श्याम गुर्जर बरखेड़ा गुर्जर, गोविन्द गुर्जर पिराना, उदयलाल गुर्जर पिराना, धर्मेश अहीर बमोरी, भोपाल सिंह सोकड़ी, नरेंद्र सिंह सोकड़ी, दिलीप सिंह पावटी के साथ ही शंकर अहीर बमोरी अब तक चुनाव मैदान में है।

यहां के वोटरों में गुर्जर समाज, बंजारा समाज, राजपूत समाज, अहीर समाज, भील समाज एवं बैरागी समाज के वोटर शामिल है। यहां अगर इस पंचायत की बात करें तो गुर्जर समाज से 3, अहीर समाज से 2 , राजपूत  समाज से ३ दावेदार चुनावी मैदान में हैं। हालांकि यहां संभावना जताई जा रही है कि अहीर समाज के दो अभ्यर्थियों में से एक अपना वापस ले सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर राजपूत समाज से भी एक अभ्यर्थी अपना नामांकन नाम वापस ले सकता है। अब देखना है कि कल नाम वापसी के बाद क्या होता है।

इसी प्रकार जीरन तहसील में हाल ही में बनी नई बनी ग्राम पंचायत छांछखेड़ी की बात की जाये तो यहां सरपंच पद के लिये अनुसूचित जाति महिला सीट आरक्षित हुई है। यहां वोटरों की संख्या 880 हैं। वहीं यहां से सरपंच पद के लिए अब 18 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में डटे हैं।  यहां गौर करने वाली बात यह के कि यहां ज्यादा वोटरों की संख्या मालवीय समाज से है। वहीं सरपंच पद की दौड़ में मालवीय समाज के अभ्यर्थी भी ज्यादा है। संभावना जताई जा रही है कि मालवीय समाज के अभ्यर्थियों में से कुछ अपना नाम वापस ले सकते है।