WOW ! नीमच के कराटे खिलाडियों ने चित्तौड़गढ़ में लहराया परचम, 15 मेडल पर जमाया अपना कब्जा, जिले नीमच का नाम किया रोशन, पढ़े खबर

नीमच के कराटे खिलाडियों ने चित्तौड़गढ़ में लहराया परचम, 15 मेडल पर जमाया अपना कब्जा, जिले नीमच का नाम किया रोशन, पढ़े खबर

WOW ! नीमच के कराटे खिलाडियों ने चित्तौड़गढ़ में लहराया परचम, 15 मेडल पर जमाया अपना कब्जा, जिले नीमच का नाम किया रोशन, पढ़े खबर

नीमच। चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ नेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें नीमच के खिलाड़ियो ने 5 गोल्ड, 5 सिल्वर, 5 ब्रोंज मेडल जीते और जिले का नाम रोशन किया। 

कराटे कोच मनीष पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि, मेवाड़ नेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता 10 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुई थी। जिसमे नीमच जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। और 15 मेडल जीतने में सफलता हासिल की। प्रतियोगिता में गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में नीमच के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर नीमच जिले का नाम रोशन किया। नीमच लौटने पर खिलाड़ियों को नीमच वासियों ने बधाई शुभकामनाएं दी।

इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल-

प्रतियोगिता के दौरान गोल्ड मैडल पर सोफ़िया, क्रिस्टल, पंकज और प्रणव ने अपना कब्जा जमाया। वहीं सिल्वर पर मनीष, अल्फ़िया, गौरव, रोहन और कृतिका हासिल किया। साथ ही ब्रोंज मैडल पर तनीश, करिश्मा, क्रिस्टल, कृतिका और अल्फ़िया ने अपना कब्जा जमाया।