ELECTION NEWS : जीरन में चुनावी दौड़, वार्ड- 2 से पार्षद पद के लिए इनके नाम, पूर्व में जीते प्रत्याक्षी भी मैदान में, किसका चलेगा लक, पढ़े खबर

जीरन में चुनावी दौड़, वार्ड- 2 से पार्षद पद के लिए इनके नाम, पूर्व में जीते प्रत्याक्षी भी मैदान में, किसका चलेगा लक, पढ़े खबर

ELECTION NEWS : जीरन में चुनावी दौड़, वार्ड- 2 से पार्षद पद के लिए इनके नाम, पूर्व में जीते प्रत्याक्षी भी मैदान में, किसका चलेगा लक, पढ़े खबर

रिपोर्ट - राजेश  प्रपन्ना 

जीरन। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जीरन नगर में सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है। यहां के विभिन्न वार्डो में से एक से बढ़कर एक प्रत्याक्षी उभरकर सामने आ रहे है। इसी क्रम में वार्ड- 2 में भी अब पार्षद पद के लिए कई उम्मीदवार दौड़ में शामिल हो गए, जिसे लेकर कई नाम भी सामने आए, जिसके बाद सियासी हलचल और तेज हो गई। 

जानकारी के अनुसार जीरन नगर के वार्ड- 2 में  पिछड़ा पुरुष  सीट आई है। अगर दावेदारों की बात की जाए, तो यहां बीजेपी से पहला नाम राधेश्याम वालेर  और दूसरा नाम ईश्वरलाल गायरी ठेकेदार का नाम सामने आ रहा है, वहीं एक और नाम चर्चाओं में चल रहा है, और वह दिनेश भिलावत का बताया जा रहा है, जो की इसी वार्ड से टिकट की दौड़ में है। 

वहीं दूसरी पार्टी की बात की जाए, तो सबसे पहले देवीलाल गायरी, रामकरण सगवारिया, पूर्व पार्षद शांतिलाल राठोर और चांदमल राजौरा का नाम भी उभरकर सामने आ रहा है। वहीं चांदमल राजौरा की बात की जाए, तो पिछले चुनावी घमासान के दौरान इनकी पत्नी सीमा राजौरा ने अपनी जीत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि, उस जीत में खास बात यह थी कि, चुनाव के दौरान इनके सामने पाटीदार के दो दावेदार रहें। जिसमे एक बीजेपी से तो दूसरे कांग्रेस से टिकट की आस लगा बैठे, पर टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फायदा ही सीमा राजौरा को मिला। 

जिसके बाद सीमा राजौरा ने 5 साल नगर परिषद अध्यक्ष का कार्यभार संभाला, और फिर इस बार इन्हीं के पति चुनावी मैदान में अपना लक आजमाने निकल पड़े। आपकों बता दें कि, इसी वार्ड में दो प्रत्याक्षियों के विरोध की बात भी सामने आई, फिर जो वार्ड कमजोर है, उसमे चुनाव लड़ा जाए, ताकि पार्टी के दावेदार अपनी साख बचा सकें।