NEWS : जीवन भर साथ निभाने का वचन, वर-वधु बंधे परिणय सूत्र, पाटीदार समाज का आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, ग्राम गरोडा में भव्य आयोजन, पढ़े खबर

जीवन भर साथ निभाने का वचन

NEWS : जीवन भर साथ निभाने का वचन, वर-वधु बंधे परिणय सूत्र, पाटीदार समाज का आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न, ग्राम गरोडा में भव्य आयोजन, पढ़े खबर

दलौदा। बसंत पंचमी के उपरांत रविवार को गरोड़ा में पाटीदार समाज का आठवां मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह से सलग्न संपन्न हुआ। जिसमें 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी, क्योंकि विवाह सम्मेलन प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री न्यायदान योजना से जोड़कर परिणय में बंधे जोड़े को 49 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। विवाह सम्मेलन में विशेष संत परिवार के द्वारा विवाह मंत्रोच्चार करवाकर विवाह संपन्न करवाया। 

विवाह सम्मलेन में अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, मंदसौर विधायक विपिन जैन, सर्व समाज विवाह सम्मेलन अध्यक्ष पूनमचंद पाटीदार, शाजापुर विधायक अरुण भीमावत, पाटीदार समाज के युवा संगठन के   प्रदेश अध्यक्ष जीवन पाटीदार, जिलाध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र पाटीदार, सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन पाटीदार, पाटीदार समाज जिलाध्यक्ष दिनेश पाटीदार तितरोद, पाटीदार महिला संगठन जिला अध्यक्ष भारती पाटीदार और विवाह सम्मेलन अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार गुराडिया लालमुहा मंचासिन थे। 

अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों किया। संचालन मुकेश भीमावत सेमलिया हीरा ने किया आभार कमलेश पाटीदार देहरी ने व्यक्त किया।