ELECTION BREAKING: पिपलियामंडी नगर परिषद चुनाव, वार्ड- 5 से दो दावेदार, चुनावी दंगल में दिखा रहें दम-खम, किसका पलड़ा भारी, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
पिपलियामंडी नगर परिषद चुनाव, वार्ड- 5 से दो दावेदार, चुनावी दंगल में दिखा रहें दम-खम, किसका पलड़ा भारी, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। नगर परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है। यहां पार्षद पद की दौड़ में कई चैहरे नजर आ रहें है। विभिन्न वार्डो से उम्मीदवारी करने वाले प्रत्याक्षियों द्वारा चुनावी रण में अपना दम-खम दिखाने की तैयारियां भी की जा रही है। ऐसे में पिपलियामंडी नगर परिषद के वार्ड- 5 से एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि, वार्ड क्रमांक- 5 में सामान्य महिला सीट है, और यहां करीब 739 वोटर्स है। ऐसे में यहां से भाजपा के दमदार प्रत्याशी पिंकी पति गोविंद पोरवाल मैदान में है, तो वहीं कांग्रेस से चेतना पति मुकेश निडर का नाम सामने आ रहा है।
ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने के दौरान हमारी पड़ताल में सामने आया है कि, यहां पिंकी पति गोविंद पोरवाल का पलड़ा कहीं ना कहीं भारी नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी चेतना मुकेश निडर भी जमीनी स्तर पर चुनावी दंगल में डटे हुए है। हालांकि वार्ड- 5 का भविष्य किसके हाथों में होगा। इसका फैसला वार्ड की जनता ही करेगी।