NEWS: RSS ने रतनगढ़ में निकाला पथ संचलन, नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत, बनाई रंगोली, पढ़े खबर
RSS ने रतनगढ़ में निकाला पथ संचलन, नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत, बनाई रंगोली, पढ़े खबर
रतनगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा बुधवार नगर मे संघ का विशाल पथ संचलन निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेश धारी युवा बुजुर्ग एवं बाल स्वयं सेवकों ने भाग लिया। सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन के सामने मेला मैदान में संघ के सभी स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ। माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शस्त्र पूजन किया गया।
जिसके बाद ओजस्वी गीत, अमृत वचन, प्रेरक श्लोक के साथ संघ प्रार्थना के पश्चात मेला मैदान से घोष की धुन पर कदमताल करते हुए सैकडो स्वयं सेवको का शुरू हुआ। पथ संचलन नगर के सभी प्रमुख मार्गो से कतार बद्ध, पूर्ण गणवेश एवं अनुशासन के साथ निकाला गया।
सुबह 10:00 बजे पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन डाक बंगले के सामने मेला मैदान से पथ संचलन प्रारंभ हुआ, जो नीमच-सिंगोली रोड, नीम की सड़क, मोती बावजी, रैगर मोहल्ला, लक्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग, सदर बाजार, झंडा चौक, गोवर्धननाथ मंदिर मार्ग, तैली चौक, मिडिल स्कूल, जाट रोड, छपरीबंद मोहल्ला, कोली मोहल्ला, खाति समाज के श्रीराम जानकी मंदिर, माहेश्वरी मोहल्ला, बस स्टैंड, खुर्रा घाटी, गरबा चौक, पूराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी चौराहा, राधा कृष्ण मंदिर मार्ग, नीमच सिंगोली रोड से होता हुआ पुनः अपने निर्धारित समापन स्थल भवन पर हुआ।
इस दौरान नगर मे कई स्थानो पर महिला पुरुषों ने रंगोली बनाकर देशभक्ति गीतो की धुन पर पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का जोरदार स्वागत किया। पूरे संचलन के दौरान एहतियात के तौर पर नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका जैन एवं रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद, के.पी सिंह प्रशासनिक अमले के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहें। इस दौरान नगर परिषद की सफाई व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।