BIG NEWS : गांव के कुएं में बैठा ये खूंखार जानवर, तो फैली सनसनी, फिर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
गांव के कुएं में बैठा ये खूंखार जानवर
पिपलियामंडी। गांव गर्रावद में वन विभाग ने कुएं से एक मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, जिसे चम्बल नदी में छोड़ा। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि 11 बजे करीब बूढ़ा चौकी अन्तर्गत गांव गर्रावद में तालाब के पास स्थित बंशीलाल सेन के कुए में मगरमच्छ दिखने की सूचना पर वन विभाग के सुनील जैन, मयूरराजसिंह चौहान, जतीन देशपांडे, कादर गोंदिया आदि पहुंचे।
फिर कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। जिसे सुबह संजीत स्थित चंबल नदी में छोड़ा। मगरमच्छ करीब 5 फिट का था, जो करीब 85 किलो वजनी था।