BIG NEWS: नीमच के सोहेल और देवास के अमन की जोड़ी, बाइक चोरी की कई वारदातों को दिया अंजाम, अब चढ़ गए मंदसौर पुलिस के हत्थे, खाकी की वाहन चैकिंग और गश्त से जुड़ा राज भी उगला, पढ़े ये खबर
नीमच के सोहेल और देवास के अमन की जोड़ी, बाइक चोरी की कई वारदातों को दिया अंजाम, अब चढ़ गए मंदसौर पुलिस के हत्थे, खाकी की वाहन चैकिंग और गश्त से जुड़ा राज भी उगला, पढ़े ये खबर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध-अपराधियों तथा वाहन चोरी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी निर्देश दिये गये थे। प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में एएसपी गोतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।
इस दौरान पुलिस टीम ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन पिता शेरूद्दीन कुरेशी (21) निवासी आन्नद नगर देवास का विडियो फुटेज के आधार पर संदिग्ध लगा। जिससे पुछताछ की, तो आरोपी ने मंदसौर से 2 बाइक चोरी करना बताया। वहीं आरोपी अमन ने बताया कि, मंदसौर में अपने साथी सोहेल पिता मोहम्मद रफीक खान (20) निवासी बाग पिपलिया नीमच के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों पर से कई बाइक चोरी करते है। बाद में आरोपी सोहेल से पुछताछ में अपने निवास स्थान से 8 बाइक जप्त किया।
पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि, हमने कुछ अन्य वाहन भी चुराए थे। जिनमे पेट्रोल खत्म होने पर पुलिस वाहन चेकिंग व गस्त होने के डर से एकान्त मे छोड़ना भाग जाना बताया।
यह बाइक जप्त-
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस ब्लेक सिल्वर रंग की इंजन नम्बर- HA10EFAHG17483 चेचिस MBLHA10EZAHJ72835, हीरो एच एफ डिलक्स इंजन नम्बर- HA11EJF9A37352 चेचिस MBLHA11ALF9A27333, बजाज पल्सर इंजन नम्बर DHZRGL21845 चेचिस MD2A11CZ2GRL21720, हीरो एच एफ डिलक्स इंजन नम्बर HA11EJE9K17801 चेचिस MBLHA11ALE9K46241, हीरो पेशन प्रो इंजन नम्बर HA10ETEHK58138 चेचिस MBLHA10BJEHK38552, टीवीएस स्कुटी बिना नम्बर, हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर, हीरो एचएफ डिलक्स इंजन नम्बर HA11EA99K02664 चेचिस MBLHA11EH99K08291, हीरो एच एफ डिलक्स की चेचिस MBLHA11ATF9H26541 और मोटर साइकल हीरो एचएफ डिलक्स की चेचिस MBLJAR039J9H50044 को जप्त किया है।
यह आरोपी गिरफ्तार-
पुलिस ने मामले में आरोपी अमन पिता शेरूद्दीन कुरेशी (21) निवासी आन्नद नगर देवास और सोहिल पिता मोहम्मद रफीक खान (20) निवासी बाग पिपलिया, नीमच को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी एवं निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदिया (प्रभारी साइबर सेल मंदसौर), सउनि साजिद मंसुरी, प्रआर अमित मिश्रा, आशीष बैरागी (सायबर सेल ), अर्जुन सिंह राठौर, रमीज राजा, विनोद नामदेव, संजय बोराना, अरविन्द पुरोहित, नारायण सिंह राठौर, आरक्षक मनीष बघेल (सायबर सेल), भानु प्रतापं सिंह, जितेन्द्र टांक, हरीश यादव, सुरेश चौहान और निलेश गेहलोत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।