BIG NEWS : पहले फर्जी कंपनी बनाई, फिर दो दोस्तों ने रचा चक्रव्यूह, लोगों को दिया लालच, फिर कर डाली करोड़ों की ठगी, घटना मंदसौर जिले की, अब पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

पहले फर्जी कंपनी बनाई, फिर दो दोस्तों ने रचा चक्रव्यूह

BIG NEWS : पहले फर्जी कंपनी बनाई, फिर दो दोस्तों ने रचा चक्रव्यूह, लोगों को दिया लालच, फिर कर डाली करोड़ों की ठगी, घटना मंदसौर जिले की, अब पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर

मंदसोर। शहर में दो दोस्तों ने कंपनी बनाकर लोगों को पैसा डबल करने का लालच दिया और करीब 20 करोड़ की ठगी कर ली। परेशान लोग थाने का चक्कर लगा रहे है, लेकिन बदमाश पुलिस गिरफ्त से अभी भी दुर है। सस्ते प्लॉट और निवेश पर प्रतिमाह फिक्स रिटर्न का यहीं लालच एमपी व राजस्थान के 12 जिलों के सैकड़ो लोगों को भारी पड़ गया।

जानकारी के अनुसार, जिले के मल्हारगढ़ और पिपलियामंडी के निवासी दो युवकों ने फर्जी कंपनी में सीएमडी व एमडी बनकर 2 साल में इनसे करीब 20 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया। बदमाशों की कहानी भी दिलचस्प है। पहले मंदसौर शहर में थाने से आधा किलोमीटर दुर क्रोलिक मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, उसके बाद बन्नी एफएक्स नाम से फर्जी कंपनी बनाई। रही-सही कसर उदयपुर में 'बिगबुल' कंपनी बनाकर पूरी कर दी और चेन बनाकर नए सदस्य लगातार जोड़े। कुछ माह निवेश पर सस्ता प्लॉट व फिक्स रिटर्न (निश्चित राशि) देकर लोगों को झांसे में लिया। 

मल्हारगढ़ के अजय और उसके साथी पिपलियामंडी के आदित्य पिता पालीवाल ने इस ठगी को अंजाम दिया। मंदसौर जिले के ही 200 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी की। इनके अलावा नीमच, रतलाम, इंदौर, धार, प्रतापगढ़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत 12 जिलों में इन्होंने जाल बिछाया। नया सदस्य बनाने पर हर पुराने मेंबर को ये 3 फीसदी तक कमीशन देते थे। निवेश की शुरुआती राशि 1 लाख रुपए होती थी। अधिकतम तो 5 से 10 लाख तक भी हो जाता था। फिलहाल जिले के ही नारायणगढ़ निवासी फरियादी विनय कुमठ ने यशोधर्मन नगर थाना पुलिस को शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरु कर दी हैं।