BIG NEWS : पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे PG कॉलेज, छात्र-छात्राओं की लगाई क्लास, पावर पॉइंट पर दी अहम जानकारियां, फिर विद्यार्थियों ने लिया ये बड़ा संकल्प, पढ़े खबर

पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे PG कॉलेज

BIG NEWS : पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे PG कॉलेज, छात्र-छात्राओं की लगाई क्लास, पावर पॉइंट पर दी अहम जानकारियां, फिर विद्यार्थियों ने लिया ये बड़ा संकल्प, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, उपुअ वैशाली सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनू बड़गुर्जर, सूबेदार धर्मेंद्र गौर, यातायात टीम एवं एमपी.आरडी.सी रोड़ सेफ्टी इंजीनियर अभिलाष जैन एवं सुनील शर्मा द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के विषय में ऑडियो विसुअल संवाद के माध्यम से जागरूक किया।

जिसमे विद्यार्थियों को वीडियो एवं शार्ट फिल्म दिखाकर शराब पीकर वाहन ना चलाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के फायदे-नुकसान, ओवर स्पीडिंग से होने वाली गंभीर सड़क हादसे एवं वाहन चलाते समय हेलमेट की उपयोगिता आदि महत्वपूर्ण पहलुओं पर समझाईश दी।

विद्यार्थियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सड़को पर दिखाई देने वाली वाइट लाइन रोड़ मार्किंग हमें वाहन चलाते समय क्या इंगित करती है, साथ ही साथ सड़क पर लगे विभिन्न प्रकार के साइन बोर्ड वाहन चालक को क्या समझाना चाहते है, एवं चालक को उन्हें देखकर क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, आदि महत्वपूर्ण विषयों को बारे मे संवाद किया। जिसमे विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता से भाग लिया और सभी ने यातायात नियमों को पालन करने का संकल्प लिया।

नोट- 

यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि, तेज गति से वाहन ना चलाये, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन ना चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें, सडक मे रॉंग साइड मे वाहन ना चलावें,वाहनों को शहर के मुख्य मार्गो पर व्यवस्थित खड़ा करें, अभिभावक अपने नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने ना दे।