BIG NEWS : सख्त हुई नीमच पुलिस, लापरवाहों के बनाएं चालान, जब इन बच्चों ने तोड़े नियम, तो मिली उठक-बैठक की सजा, फिर इन्होंने घुमाया फोन, और कहीं ये बात...! पढ़े खबर

सख्त हुई नीमच पुलिस

BIG NEWS : सख्त हुई नीमच पुलिस, लापरवाहों के बनाएं चालान, जब इन बच्चों ने तोड़े नियम, तो मिली उठक-बैठक की सजा, फिर इन्होंने घुमाया फोन, और कहीं ये बात...! पढ़े खबर

नीमच। यातायात पुलिस नीमच की टीम द्वारा एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में सोमवार को यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनु बड़गुर्जर एवं सुबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर द्वारा मय यातायात टीम विशेष अभियान चलाया गया। 

जिसके अंतर्गत शहर के मुख्य चौराहा लायंस पार्क (पॉइंट) पर नाबालिक बच्चे दो व चार पहिया वाहन चलाते पाएं गए। जिन्हें रोक कर यातायात नियमों की समझाईश दी। स दौरान पुलिस ने बताया कि, तीन सवारी बैठाकर वाहन ना चलावे। उनके परिजनों से फोन पर चर्चा कर उन्हें भी अवगत कराया। उनसे अपील की गई कि, माता पिता अपने नाबालिक बच्चों को चलाने हेतु वाहन ना दें। उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने व हेलमेट पहन कर वाहन चलाने हेतु अपील की।

यातायात टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध 15 चालान बनाकर 4500 रुपये समन राशि, बिना सिट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध 3 चालान बनाकर 1500 रुपये समन राशि व अन्य वाहन चालको के विरूद्ध 2 चालान बनाये जाकर 1000 रूपये समन राशी वसूल की। इस प्रकार यातायात पुलिस नीमच द्वारा कुल 20 चालान बनाये जाकर राशि 7 हजार रूपये समन राशि के रूप में वसूल किए।

नोट- 

जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि, यातायात नियमों का उल्लघंन कर वाहन ना चलाए, अन्यथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करें।