BIG NEWS: 3 जिले, 24 थाने और 86 प्रकरण, पूर्व में पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, अब जब्त मादक पदार्थों को किया नष्ट, नीमच-मंदसौर जिले के पुलिस कप्तान मौके पर रहें मौजूद, पढ़े ये खबर

3 जिले, 24 थाने और 86 प्रकरण, पूर्व में पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, अब जब्त मादक पदार्थों को किया नष्ट, नीमच-मंदसौर जिले के पुलिस कप्तान मौके पर रहें मौजूद, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: 3 जिले, 24 थाने और 86 प्रकरण, पूर्व में पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, अब जब्त मादक पदार्थों को किया नष्ट, नीमच-मंदसौर जिले के पुलिस कप्तान मौके पर रहें मौजूद, पढ़े ये खबर

नीमच। नीमच, मन्दसौर और रतलाम जिले में मौजूद पुलिस थानों में जप्त वर्ष- 2018 से 2021 तक केे मादक पदार्थ डोडाचुरा, अफीम, गांजा, स्मैक और अल्प्राजोलम आदि का विनष्टिकरण पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज सुशान्त कुमार सक्सैना की अध्यक्षता में गठित कमेटी की निगरानी में दिनांक- 14.03.2022 को विक्रम फैक्ट्री खोर एवं अल्कोलाईड फैक्ट्री नीमच में किया गया। कमेटी के सदस्य के रूप में नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा और मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया रहें। 

गठित कमेटी द्वारा तीनों की जिलों के कुल 24 पुलिस थानों के 86 प्रकरणों में जप्त डोडाचुरा, अफीम, गांजा, स्मैक एवं अल्प्राजोलम का नष्टीकरण किया गया। ड्रग विनष्टीकरण के तहत नीमच जिलें के 9 पुलिस थानों के 28 प्रकरणों में जप्त 54 क्विंटल 14 किलो 500 ग्राम डोडाचुरा, 6 किलो 170 ग्राम अफीम, 14 किलो 960 ग्राम गांजा, मंदसौर जिलें के 12 पुलिस थानों के 37 प्रकरणों में 40 क्विंटल 7 किलोग्राम डोडाचुरा, 5 किलो 540 ग्राम अफीम, 930 ग्राम गांजा, 45 ग्राम स्मैक एवं 23 ग्राम अल्प्राजोलम को नष्ट किया। 

वहीँ रतलाम जिलें के 3 पुलिस थानों के 15 प्रकरणों में 6 क्विंटल 15 किलो 940 ग्राम डोडाचुरा, 3 किलो 170 ग्राम अफीम, 6 किलो 300 ग्राम गांजे नष्टीकरण कार्य का किया गया। डोडाचुरा, गांजा, स्मैक एवं अल्प्राजोलम का नष्टीकरण विक्रम फैक्ट्री खोर एवं अफीम अल्को लाईड फैक्ट्री नीमच में जमा की गई।