NEWS: 41 किलों अवैध मादक पदार्थ स्मगलिंग मामला, पूछताछ में तस्करों ने उगले राज, फिर राजस्थान पुलिस की मंदसौर जिले में दबिश, दो आरोपी और गिरफ्तार, पढ़े खबर

41 किलों अवैध मादक पदार्थ स्मगलिंग मामला, पूछताछ में तस्करों ने उगले राज, फिर राजस्थान पुलिस की मंदसौर जिले में दबिश,

NEWS: 41 किलों अवैध मादक पदार्थ स्मगलिंग मामला, पूछताछ में तस्करों ने उगले राज, फिर राजस्थान पुलिस की मंदसौर जिले में दबिश, दो आरोपी और गिरफ्तार, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़, निकुम्भ थाना पुलिस ने मंगलवाड़ थाना द्वारा 29 मार्च को एक कार से 41 किलोग्राम अवैध अफीम जब्ती के मामले में मुख्य आरोपी अजीम शेख को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है,

मंगलवाड़ थाना पुलिस द्वारा 29 मार्च को नाकाबंदी के दौरान एक टोयोटा इटियोस कार से 41.055 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होने पुलिस पूछताछ में उक्त अफीम मध्यप्रदेश के चूना भट्टा दलौदा जिला मंदसौर निवासी 40 वर्षीय अजीम शेख पुत्र मुबारीक शेख द्वारा उपलब्ध करना बताया,

जांच अधिकारी थानाधिकारी निकुम्भ यशवतं सोलंकी उ.नि के नेतृत्व में थाने के पुलिस कानि प्रमोद, विकास, अरविन्द, सुरेशचन्द्र, नरेन्द्र व प्रकाश द्वारा दबीश के दौरान 41 किलो 55 ग्राम अवैध अफीम का आरोपी मध्यप्रदेश के चूना भट्टा दलौदा जिला मन्दसोर निवासी 40 वर्षीय अजीम शेख पुत्र मुबारीक शेख व उसके साथी गुराडिया लाल मुहाँ थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र ओमप्रकाश पाटीदार के ढिकानो पर दबीश देकर डिटेन कर नियमानुसार प्रकरण में गिरफ्तार किया गया, उक्त दोनो से प्रकरण में अवैध अफीम के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है,