NEWS: गूगल पर सर्च किया डॉक्टर का नंबर, अपॉइंटमेंट फिक्स करने के नाम पर हुई ठगी, अकाउंट से निकाल लिए दो लाख रुपए, क्या है मामला पढ़े खबर

गूगल पर सर्च किया डॉक्टर का नंबर, अपॉइंटमेंट फिक्स करने के नाम पर हुई ठगी, अकाउंट से निकाल लिए दो लाख रुपए,

NEWS: गूगल पर सर्च किया डॉक्टर का नंबर, अपॉइंटमेंट फिक्स करने के नाम पर हुई ठगी, अकाउंट से निकाल लिए दो लाख रुपए, क्या है मामला पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़, अब गूगल पर कुछ सर्च करना भी खतरे से खाली नहीं है, ऑनलाइन कोई भी नंबर सर्च करने और उस नंबर पर फोन करने पर भी ठगी हो रही है एक ऐसा ही मामला चित्तौड़गढ़ में सामने आया है, एक व्यक्ति ने गूगल पर कार्डियोलॉजी डॉक्टर का नंबर सर्च करने के बाद फोन किया था, जिसके बाद ठगों ने अपॉइंटमेंट फिक्स करने के बहाने 10 रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा, लेकिन उसी बहाने ठगो द्वारा अकाउंट से लगभग दो लाख रुपए निकाल लिए गए,

कुम्भा नगर निवासी भैरूपुरी पुत्र हीरापुरी गोस्वामी ने उदयपुर के कार्डियोलॉजी डॉक्टर मनोज शर्मा का नंबर नेट पर सर्च किया था, और अपॉइंटमेंट लेने की बात कही, उसके बाद किसी अन्य नंबर से फोन आया कि उनका अपॉइंटमेंट फिक्स कर लिया गया है, लेकिन बदले में 10 रुपए ट्रांसफर करने होंगे पीड़ित भैरू पुरी ने 10 रुपए ट्रांसफर भी किए लेकिन ट्रांजैक्शन हुआ नहीं, ऐसे में सामने से ठग ने कहा कि कोई बात नहीं आपका अपॉइंटमेंट फिक्स हो चुका है, ऐसा कहकर ठग ने फोन रख दिया,

इसके बाद ठगों ने भैरूपुरी के अकाउंट से दो दिन में दो लाख रुपए निकाल लिए, पीड़ित को इस बात की जानकारी नहीं हुई, इसका कोई मैसेज भी नहीं आया था, लेकिन जब पीड़ित भैरूपुरी को दो दिन बाद इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने 1930 नंबर पर फोन कर कंप्लेंट दर्ज करवाई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, इसके बाद भैरूपुरी ने साइबर थाने में जाकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है,