NEWS: पिपलियामंडी से निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा, भक्त झूमते हुए पहुंचेंगे बाबा पशुपतिनाथ के दरबार, फिर होगा विशाल जलाभिषेक, आयोजन समिति की ये अपील, पढ़े खबर
पिपलियामंडी से निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा, भक्त झूमते हुए पहुंचेंगे बाबा पशुपतिनाथ के दरबार, फिर होगा विशाल जलाभिषेक, आयोजन समिति की ये अपील, पढ़े खबर
मंदसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन मास में टीलाखेड़ा बालाजी पिपलियामंडी से मंदसौर पशुपतिनाथ तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन खुशहाली एवं क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना को लेकर नगर एवं क्षेत्रवासियों द्वारा किया जाता है।
इसी क्रम में आगामी 1 अगस्त सोमवार को श्री टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर से प्रातः 7:30 बजे आरती के पश्चात कावड़ यात्रा शुरू की जाएगी। इस दौरान नगर एवं क्षेत्रवासी कावड़ लेकर पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेंगे। जहां बाबा का जलाभिषेक किया जायेगा। कावड़ यात्रा में बैंड और ढोल की व्यवस्था रहेगी।
संस्था के अध्यक्ष कचरमल राठौड़, व्यवस्थापक रामलाल राठौड़, कोषाध्यक्ष घीसलाल उणियारा, मानसिंह माछोपुरिया, अशोक कुमठ, दिलीप चावड़ा, डॉक्टर अरुण मुंदड़ा, बसंत शर्मा, लालाराम माली, रमेश मालेचा, सचिव ओमप्रकाश गेहलोत आदि ने नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों से अपील की है कि, वे कांवड़ लेकर यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधारे, और शोभा बढ़ाएं।