BIG NEWS : जावद क्षेत्र में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध परिवहन और उत्खनन करते डंपर और ट्रैक्टर जप्त, पढ़े खबर

जावद क्षेत्र में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : जावद क्षेत्र में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध परिवहन और उत्खनन करते डंपर और ट्रैक्टर जप्त, पढ़े खबर

नीमच। खनिज अधिकारी गजेन्‍द्र सिह डावर एवं टीम ने अवैध उत्‍खनन, परिवहन, भण्‍डारण के विरूद्ध जावद व डीकेन क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करते हुए खनिज रेत एवं खण्‍डे का अवैध परिवहन करते हुए तीन वाहनों को मध्‍य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्‍डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जप्‍त किया गया है। 

उक्‍त वाहनों को पुलिस थाना डीकेन एवं जावद थाना की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। अवैध परिवहन, उत्‍खनन में संलिप्‍त वाहनों में डम्‍पर RJ09GE1968 रेत, ट्रेक्‍टर MP44ZC7037 रेत, ट्रेक्‍टर MP45AA8923 खण्‍डा, शामिल हैं। यह कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा 13 व 15 सितम्‍बर 2025 को की गई हैं।