NEWS: किसान आंदोलन का मामला फिर सुर्खियों में, वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रवासियों ने कार्रवाई करने को लेकर एसपी के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, पढ़े ये खबर
किसान आंदोलन का मामला फिर सुर्खियों में, वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रवासियों ने कार्रवाई करने को लेकर एसपी के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

मंदसौर/ कुछ दिन पूर्व कांग्रेस नेता श्यामलाल जोक चंद और कमलेश पाटीदार का राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा था, आपको बता दें कि मल्हारगढ़ से 600 किलोमीटर बाबा रामदेवरा पदयात्रा लेकर के पहुंचे थे उस दौरान कांग्रेस नेताओं की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात हुई
उस दौरान कमलेश पटेल ने कहां की हमने ही किसान आंदोलन किया था उसके बाद से किसान आंदोलन का मुद्दा फिर से गरमाया हुआ है इसी मामले को लेकर के कल क्षेत्रवासियों ने पिपल्या मंडी थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक मंदसौर के नाम ज्ञापन देकर के कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि हम लोग पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के निवासी होकर शिकायत पत्र प्रेषित करते है की महोदय सोशल मिडिया पर एक विडिया वायरल हो रहा है
उस विडियो मे कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के समक्ष उपस्थित होकर स्वीकार कर रहे है की पिपलियामंडी क्षेत्र मे किसान आंदोलन हमने करवाया है तथा तत्कालीन सरकार के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और वर्तमान म,प्र के वित्तमंत्री जगदीशजी देवडा तथा पुलिस प्रशासन को बदनाम करने का कार्य क्यो किया गया और किसान आंदोलन को उग्र रुप क्यो दिया गया तथा खुद स्वीकार कर रहे है की किसान आंदोलन हमने करवाया तो उक्त आंदोलन मे हमारे छः किसान भाईयो को की मृत्यु हुयी उपरोक्त हत्या व मृत्यु के जवाबदार भी यही लोग हैं और आगजनी या तोड़ - फोड़ मे जो नुकसान हुआ है उसके जवाबदर भी यही लोग हैं ।
अतः श्रीमान के समक्ष शिकायत पत्र प्रेषित कर निवदेन है की अपराधियों के उपर सक्त से सक्त कार्यवाही की जाकर नुकसान का मुआवजा इन लोगे से दिलवाये जाने का कष्ट करे ताकि इस तरह के अपराधो की पुनरावृत्ति वापस नही हो सके इसी आशा के साथ। इस दौरान रंजीत सिंह शक्तावत यशपाल सिंह राजाराम बाबूलाल दीपक दिलीप दुलीचंद जगदीश महिपाल अजीत पाल सिंह गजराज सिंह मनोहर लाल वीरेंद्र बैरागी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे