NEWS: मंडी कार्यालय में पोस्ता नीलामी को लेकर बैठक संपन्न, व्यापारियों ने मंडी सचिव को बताई समस्या, की इस लायसेंस की मांग, पढ़े खबर
मंडी कार्यालय में पोस्ता नीलामी को लेकर बैठक संपन्न, व्यापारियों ने मंडी सचिव को बताई समस्या, की इस लायसेंस की मांग, पढ़े खबर

रिपोर्ट- महेंद्र अहीर
नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में पोस्ते की खरीदी जल्द शुरू होने की अब संभावना है। खरीदारी को लेकर मंडी प्रशासन और व्यापारियों की एक विशेष बैठक मंगलवार को मंडी कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान मंडी सचिव सतीश पटेल ने पोस्ता व्यापारियों के साथ पोस्टर मंडी में खरीदारी शुरू करने को लेकर 1 घंटे तक चर्चा की, और उनकी समस्याओं को सुना।
मंडी कार्यालय में पोस्ता व्यापारियों के साथ पोस्ट मंडी शुरू करने को लेकर पोस्ता व्यपारियों ने मंडी सचिव को अपनी पीड़ा बताई, और बीते दिनों पोस्ता व्यापारियों के यहां हुई नारकोटिक्स विभाग की कार्यवाही को लेकर बातचीत की। साथ ही जब तक सैंपल रिपोर्ट नहीं आती। तब तक पोस्ता खरीदारी शुरू नहीं करने की बात कहीं।
वहीं प्रशासन से मांग की है कि, पोस्ता खरीदी की प्रक्रिया को लेकर लाइसेंस जारी किए जाए, ताकि व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। इस दौरान दिवाकर ट्रेडिंग कंपनी और श्री केशव सहित अन्य फार्मों के पोस्ता व्यापारी मौजूद रहें।