NEWS : एक पौधा मां के नाम अभियान, बंजर भूमि को ग्रामीणों ने किया हरा-भरा, अब ये लक्ष्य भी तय, कुछ यूं बैठाया 700 का आंकड़ा, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

एक पौधा मां के नाम अभियान

NEWS : एक पौधा मां के नाम अभियान, बंजर भूमि को ग्रामीणों ने किया हरा-भरा, अब ये लक्ष्य भी तय, कुछ यूं बैठाया 700 का आंकड़ा, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। जिले की मल्हारगढ़ तहसील के गांव सुपड़ा में एक किसान ने शनिवार को एक पौधा मां के नाम ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। किसान रामचंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि, खंखराई पंचायत अंतर्गत ग्राम सूपड़ा में बंजर भूमि थी। जहां पिछले 15 से 20 वर्षो से प्रतिवर्ष ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया जाता हैं। जिसके चलते नन्हे पौधों ने घने वृक्ष का रूप भी ले लिया। पर्यावरण के वातारण को देखते हुए इस वर्ष भी ग्रामीणजनों के साथ मिलकर एक पौधा मां के नाम अभियान के साथ आम के 700 पौधे लगाने का लक्ष तय किया हैं। 

वृक्षारोपण के दौरान 700 पौधे के लक्ष्य में मल्हारगढ़ विधानसभा के किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने 251 आम के पौधे, जनपद सदस्य ईश्वरलाल राठौर ने 11, शम्भूलाल पाटीदार ने 11, नोनराम राठौर ने 101, मेघवाल समाज विकाश परिषद जिला अध्यक्ष राधेश्याम गोरवी ने 51, शांतिलाल पोखरवाल ने 11, राधेश्याम सिनम ने 11, सुंदरलाल बड़गोद ने 11, मेघवाल समाज तहसील अध्यक्ष वक़त राम राठौर ने 11, घनश्याम परमार ने 11, शोभाराम सूर्यवंशी ने 11, हवलाल राठौर ने 11, जगदीश उज्वानीया (राजस्थान) ने 11, बंशीलाल राठौर ने 21, कमलेश राठौर ने 11, कन्हैयालाल डांगी ने 11, मेघवाल समाज धर्मशाला भादवामाता अध्यक्ष रामप्रसाद ने 51 पौधे देकर सहयोग किया है। उसके बाद सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया।