BIG NEWS: तबादला होने पर भी पंचायत से सचिव का मोह नहीं छूटा, कक्ष के लगाया ताला, और मोबाइल भी बंद, नए अधिकारी परेशान, मामला पिपलियामंडी क्षेत्र का, पढ़े ये खबर
तबादला होने पर भी पंचायत से सचिव का मोह नहीं छूटा
पिपलियामंडी। सचिवो के तबादले हुए 12 दिन हो गए लेकिन कुछ सचिवो का पंचायत से मोह खत्म नही हो रहा। वह पंचायत के नए सचिवो को चार्ज देने में आनाकानी कर रहे है। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत झारडा का है, जहां सचिव दशरथ मालवीय नए सचिव को चार्ज देने को तैयार नही। कक्ष की चाबी लेकर छुट्टी पर चले गए ओर मोबाइल बंद के लिए अब सचिव अमरसिंह भाटी को झारड़ा पंचायत का चार्ज लेने के लिए जद्दोजद करना पड़ रही है। वही ग्रामीणों को समस्याओ से जूझना पड़ रहा है।
सचिव कक्ष में कम्प्यूटर, आयुष्मान कार्ड पड़े है, जिसके कारण ऑनलाइन काम ही नही पा रहे व वही लाडली बहना योजना में ई केवायसी, पेशन में 30 जुलाई से पहले सभी का ई-केवायसी करवाना है। पेंशन हितग्राही भी परेशान हो रहे है। अगर उनकी ई केवायसी नही हुई तो हितग्रहियों को पेंशन तक नही मिलेगी। इधर लेकिन कम्प्यूटर, नेट कमरे में बंद होने के कारण लोग व सचिव परेशान हो रहे है।
ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड वितरण नही पा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण ऑनलाइन काम के लिए भटक रहे है। वही आयुषमान कार्ड वितरण नही होने से कई जरूरतमंद लोग परेशान हो रहे है। इधर जवाबदार अधिकारी लापरवाही बरत रहे है। सचिव दशरथ मालवीय का तबादला मनासाखुर्द हो गया है, लेकीन वह वहां भी जवाईनिग नही दे रहे है, इस कारण दो पंचायत के ग्रामीण परेशान हो रहे है। सचिव अमरसिंह भाटी ने भी जनपद सीईओ को भी पत्र लिखा है कि सचिव कक्ष का ताला लगा रखा। जिसमें कम्प्यूटर व आयुषमान कार्ड है। जिससे काम करने में परेशानी आ रही है हितग्राही परेशान हो रहे है।
इनका कहना-
चार्ज लेने आये सचिव अमरसिंह भाटी का कहना है कि, मेने 8 जुलाई को सरपंच व पंचों के समक्ष ज्वांइन हुआ। लेकिन सचिव कक्ष पर ताला लगा होने से कम्प्यूटर व आयुषमान कार्ड कमरे है। जिससे ऑनलाइन काम प्रभावित हो रहा है। मेने इस सम्बंध में सीईओ को पत्र लिखा है।
कक्ष पर ताला लगाया, सचिव मोबाइल बंद कर हुए गायब-
झारड़ा पंचायत सचिव दशरथ मालवीय से मोबाइल नंबर 93001-80290 पर काल की तो स्वीच ऑफ मिला। उन्होंने कक्ष पर भी ताला लगाकर चाबी साथ ले गए।