NEWS : राजस्व अभियान 2.0, संयुक्त कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे ग्राम चीताखेड़ा, किसान एवं ग्रामीणों को दी अहम जानकारियां, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

राजस्व अभियान 2.0

NEWS : राजस्व अभियान 2.0, संयुक्त कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे ग्राम चीताखेड़ा, किसान एवं ग्रामीणों को दी अहम जानकारियां, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चीताखेड़ा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व अभियान 2.0 के तहत संयुक्त कलेक्टर प्रीति संघवी, एएसएलआर मोनिका जैन, तहसील नवीन गर्ग और नायब तहसीलदार कमलेश डूडवे चीताखेड़ा पहुंचे। जहां पटवार भवन पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी किसान एव ग्रामीणजन को दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि, वर्तमान में विशेष अभियान के तहत, प्रत्येक मौजावर बी-1 वा, नामांतरण में सुधार, बटवारा एवं नामांकन प्रकरणों को दर्ज किया जाना है। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से वंचित किसानों को आवेदन प्राप्त कर उन्हें भी योजना से जोड़ना है। जिन किसानों को पूर्व में सम्मान निधि प्राप्त हो रही है। वह किसान अपना पंजीयन फॉरमैट रजिस्ट्री किसान पोर्टल करने को कहा, ताकि आगामी समय में मिलने वाली सम्मान निधि किसान पोर्टल पर पंजीकृत किसान हो को ही मिलेगी। ऐसे में समस्त सम्मान निधि प्राप्त किसान अभिलंब पंजीयन करावे अपनी कृषि संबंधी जानकारी भी पोर्टल से जुड़कर प्राप्त कर सकते हैं, और शासन द्वारा चलाई जा रही हित मूलक योजनाओं से जुड़कर लाभ ले सकें।