BIG NEWS : फर्जी दस्तावेज तैयार कर बनाएं प्रमाण पत्र, फिर थाने पहुंची शिकायत, अब पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आनलाइन दुकान का संचालक शुभम अहिरवार गिरफ्तार, मामला जीरन नगर परिषद से जुड़ा, पढ़े खबर

फर्जी दस्तावेज तैयार कर बनाएं प्रमाण पत्र

BIG NEWS : फर्जी दस्तावेज तैयार कर बनाएं प्रमाण पत्र, फिर थाने पहुंची शिकायत, अब पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आनलाइन दुकान का संचालक शुभम अहिरवार गिरफ्तार, मामला जीरन नगर परिषद से जुड़ा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न 

जीरन। नगर परिषद द्वारा थाना जीरन पर एक लेखी शिकायत आवेदन पेश किया कि, उनके कार्यालय पर शासकीय भुमियो के सम्पत्तिकर के प्रमाण पत्र तथा आवास के प्रमाण पत्र प्राप्त हुए है। जिनका उनकी निकाय के रिकार्ड से मिलान करने पर उक्त प्रमाण पत्र उनके कार्यालय से जारी नही होना पाये गये।

उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए शिकायत प्राप्त होने पर एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के निर्देशन एवं थाना जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शिकायत आवेदन के प्रत्येक बिन्दु की बारिकी से जांच की। जिसमे नगर परिषद के बाहर फोटो कापी तथा आनलाइन दुकान के संचालक शुभम पिता कन्हैयालाल अहिरवार निवासी जीरन के द्वारा उक्त फर्जी प्रमाण पत्र बनाना पाया गया। जिस पर से उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम किया जाकर शुभम पिता कन्हैयालाल अहिरवार को आज दिनांक 18.11.2025 को गिरफ्तार कर आरोपी से प्रकरण मे पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव तथा उनकी टीम के प्रआर सौरभ, प्र.आर अजीत सिह पंवार, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल), आरक्षक अर्जुन मालवीय, आर. प्रहलाद सिह, पवन बैरागी सैनिक तेज बहादुर थाना जीरन की सराहनीय भूमिका रही।