NEWS : स्वच्छ भारत मिशन 2.0, मनासा में प्रेरणादायी कार्यक्रम संपन्न, स्कूली विद्यार्थियों ने बनाई वॉल पेंटिंग, जागरूकता फैलाने के साथ दिया ये संदेश, पढ़े खबर

स्वच्छ भारत मिशन 2.0

NEWS : स्वच्छ भारत मिशन 2.0, मनासा में प्रेरणादायी कार्यक्रम संपन्न, स्कूली विद्यार्थियों ने बनाई वॉल पेंटिंग, जागरूकता फैलाने के साथ दिया ये संदेश, पढ़े खबर

मनासा। प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट (PIU) उज्जैन संभाग के हिमांशु शुक्ला के आदेशानुसार तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविश कादरी एवं नगर परिषद मनासा की अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी के निर्देशन में विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बुधवार को मनासा के स्थित रामतलाई पर ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल एवं कार्मल कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता एवं शौचालय उपयोग के संदेश पर आधारित वाल पेंटिंग बनाई गई। 

बच्चों की अद्भुत कलाकारी ने सभी का मन मोह लिया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया। चित्रण का निरीक्षण करने के लिए CMO रविश कादरी, स्वच्छता निरीक्षक लोकेन्द्र साधु रामतलाई पहुंचे। कार्यक्रम में स्वच्छता शाखा के कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश भैरवा एवं सहयोगी संस्था से धीरज विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की शिक्षिका दीपिका बैरागी एवं कार्मल कान्वेंट स्कूल की शिक्षिका गीतांजलि जैन ने बच्चों का विशेष मार्गदर्शन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने समाज को स्वच्छता अपनाने और शौचालयों के नियमित उपयोग का संदेश देकर सराहनीय योगदान दिया।