BIG NEWS : पहले वाइरस का प्रकोप, अब बेमौसम बारिश का भी कहर, मनासा क्षेत्र में सोयाबीन की फसल फिर हुई बर्बाद, क्या बोले अन्नदाता, पढ़े इस खबर में
पहले वाइरस का प्रकोप

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। देवरी खवासा में गुरुवार को झमाझम बारिश क्षेत्र के किसानों की इस बार मेहनत पर पानी फिर गया। पहले से ही कीटों के प्रकोप से कटी हुई सोयाबीन की फसल पर अब आसमान से बरसे पानी ने अंतिम वार कर दिया। लगातार हुई झमाझम बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे बचे-खुचे पौधे भी गलकर नष्ट हो गए।
किसानों ने बताया कि इस सीजन में उन्होंने सोयाबीन की फसल पर भारी लागत लगाई थी, लेकिन अब न तो कटाई योग्य फसल बची है और न ही मंडियों में बेचने लायक दाना। भाव पहले ही 4500 से 4800 रुपये क्विंटल के बीच चल रहे हैं, ऐसे में उत्पादन न मिलने से किसान दोहरी मार झेल रहे हैं।
किसानों का कहना है कि, कर्ज लेकर बोई गई फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। ऐसे हालात में परिवार का भरण-पोषण और अगली फसल की तैयारी करना भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने शासन-प्रशासन से सर्वे कराकर उचित मुआवज़ा और बीमा क्लेम की त्वरित कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर मदद नहीं मिली तो क्षेत्र के अनेक किसान आर्थिक संकट में फंसकर कर्ज के बोझ तले दब जाएंगे।