OMG ! दीपावली का त्यौहार, और करजू गांव में हादसा, पूजन के बाद जश्न, पटाखे पर रखा ढक्कन, और हुआ धमाका, स्टील उछलकर घुसा टीना के पेट में, दर्दनाक मौत, परिवार की खुशियां मातम में तब्दील, मंदसौर जिले में दिल दहला देने वाला मामला, पढ़े खबर
दीपावली का त्यौहार, और करजू गांव में हादसा, पूजन के बाद जश्न, पटाखे पर रखा ढक्कन, और हुआ धमाका, स्टील उछलकर घुसा टीना के पेट में, दर्दनाक मौत, परिवार की खुशियां मातम में तब्दील, मंदसौर जिले में दिल दहला देने वाला मामला, पढ़े खबर
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। जिले में मौजूद थाना क्षेत्र स्थित एक परिवार में दीपावली पर्व की खुशियां मातम में तब्दील होती नजर आई है। यहां एक पटाखे चलाने के दौरान एक हादसा हुआ। जिसमे एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद दीपावली की खुशियां गांव भर में मातम में तब्दील हो गई। यह पूरा घटनाक्रम मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम करजू का बुधवार का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद गौवर्धन त्यौहार के दौरान गांव में खुशी का माहौल था। यहां के ग्रामीण पटाखे चलाकर और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर पर्व को मना रहे है। इन्हीं के साथ टीना पिता गोवर्धनलाल माली भी गोवर्धन पर्व की पूजा का जश्न मना रही थी।
टीना ने पटाखे के उपर टीफिन का ढक्कन रख दिया। जैसे ही पटाखा फूटा, वैसे ही उसके उपर रखा टीफिर का ढक्कर तेत रफतार से आया, और टीना के पेट में जा घूसा। जिसके बाद परिजन टीना को उपचार के लिए अस्पताल लेकर रवाना हुए, लेकिन बीच रास्ते में ही टीना ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद टीना के परिवार की दीपावली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई, वहीं पूरे गांव में भी शोक की लहर छा गई। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, और मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की।