NEWS : स्विमफ्लाई टीम की मॉडर्न पेंटाथलॉन (ट्रायथले) में धमाकेदार एंट्री, नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड सहित तीन पदक जीत किया ऐतिहासिक प्रदर्शन, पढ़े खबर

स्विमफ्लाई टीम की मॉडर्न पेंटाथलॉन (ट्रायथले) में धमाकेदार एंट्री

NEWS : स्विमफ्लाई टीम की मॉडर्न पेंटाथलॉन (ट्रायथले) में धमाकेदार एंट्री, नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड सहित तीन पदक जीत किया ऐतिहासिक प्रदर्शन, पढ़े खबर

नीमच। 14 वी मॉडर्न पेंटाथलॉन (ट्रायथले) नेशनल चैम्पियंशिप इंदौर में नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब ने पहले दिन की धमाकेदार एंट्री और 1 गोल्ड मैडल, 1 सिल्बर मैडल और एक ब्रॉन्ज मैडल जीत कर एक नया इतिहास रच दिया। 

मेंटॉर प्रभु मूलचंदानी व मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि, नीमच के स्टार प्लेयर तैराकी में धामाके के साथ वाटर स्पोर्ट्स पॉवर, साहसिक व इंडोरेन्स खेलों में भी ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे है। कल हुई ट्रायथले नेशनल चैम्पियंशिप में अंडर 17 में खेलते हुए कनकश्री तेजप्रकाश धारवाल ने गोल्ड मैडल पर एक तरफा जीत हासिल की। मास्टर्स में खेलते हुए डॉ. मयंक राठौर ने सिल्वर मेडल और अंडर 15 गर्ल्स में अस्मि मयंक कटारिया ने ब्रोंज़ मेडल जीत इतिहास रच डाला।

इन तीनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम, परिवार, कोच, शहर और प्रदेश का नाम गर्व से रोशन किया है। टीम मैनेजर मयंक कटारिया और नितेश शर्मा ने बताया कि, अन्य खिलाड़ियो के लिए स्विमफ्लाई क्लब की यह उपलब्धि प्रेरणादायक और ऐतिहासिक है।