BIG NEWS : राजस्व प्रकरणों के निराकरण में नीमच जिले ने मारी बाजी, प्रदेश में पहला स्थान किया हासिल, कलेक्टर चंद्रा की अध्यक्षता में इन अधिकारियों की बैठक भी सम्पन्न, पढ़े खबर

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में नीमच जिले ने मारी बाजी

BIG NEWS : राजस्व प्रकरणों के निराकरण में नीमच जिले ने मारी बाजी, प्रदेश में पहला स्थान किया हासिल, कलेक्टर चंद्रा की अध्यक्षता में इन अधिकारियों की बैठक भी सम्पन्न, पढ़े खबर

नीमच। आरसीएमएस में राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में नीमच जिला प्रदेश में पहले स्‍थान पर रहा है। नीमच जिले ने आरसीएमएस में 86 प्रतिशत राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण कर, यह उपलब्धि हांसिल की है। यह जानकारी जिले के राजस्‍व अधिकारियों की सोमवार को कलेक्‍टोरेट में आयोजित बैठक में दी गई। कलेक्‍टर ने इसके लिए जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों की सराहना करते हुए उन्‍हें बधाई दी है।

बैठक में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने निर्देश दिए, किजिले के सभी नक्‍शा विहिन ग्रामों के नक्‍शा निर्माण के कार्य के लिए सभी राजस्‍व अधिकारी समय-सीमा तय कर, नक्‍शा निर्माण का कार्य पूर्ण करवाएं। नक्‍शा विहिन ग्रामों के भौतिक सत्‍यापन का कार्य तेजी से पूरा करें। नक्‍शा निर्माण की ग्रामवार डेट लाईन निर्धारित कर कार्य तय समय-सीमा में पूरा करवाएं। बैठक में एडीएम बी.एस. कलेश, एसडीएम नीमच संजीव साहू, जावद सुश्री प्रीती संघवी, मनासा सुश्री किरण आंजना, डिप्‍टी कलेक्‍टर पराग जैन सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

रास्‍ता विवादों को मध्‍यस्‍थता से निराकृत करवाए- 

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आम रास्‍तों, शासकीय रास्‍तों और परम्‍परागत रास्‍तों के विवादों  को एक सप्‍ताह में सूचीबद्ध कर उनका मध्‍यस्‍थता के माध्‍यम से निराकरण करवाना सुनिश्चित करे। जमीन संबंधी विवादों को मध्‍यस्‍थता के माध्‍यम से निराकरण करवाए, जिससे कि पक्षकारों में आपसी सौहार्द्र बना रहे। कलेक्‍टर ने जिले में मजरो, टोलो को नवीन राजस्‍व ग्राम घोषित करने के कार्य को भी सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्‍होने नक्‍शा तरमीम एवं बटांकन का शेष कार्य भी तेजी से करने और प्रगति लाने के निर्देश सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के शेष हितग्राहियों का ईकेवायसी कार्य भी पूरा करने के निर्देश दिए है।