BIG NEWS : नाहरगढ़ थाने पहुंची बाइक चोरी की शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, और की बड़ी कार्यवाही, खाईखेडा गांव का आरोपी लक्ष्मण गिरफ्तार, पूछताछ में कर दिए बड़े खुलासे, पढ़े खबर
नाहरगढ़ थाने पहुंची बाइक चोरी की शिकायत

मंदसौर। जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी विनोद मीणा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दिये गये निर्देशों के तारतम्य में एएसपी टी.एस. बघेल एवं एसडीओपी कीर्ति बघेल मंदसौर के मार्गदर्शन में नाहरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन अलग अलग सम्पत्ति संबंधी अपराधों में आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी की निशादेही से 03 बाइक कीमती 3 लाख रुपये जप्त की।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 09.10.25 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि, कोई अज्ञात बदमाश उसकी हिरो होण्डा स्पॅलडर बाइक क्रमांक- MP.14.MD.6232 को चुराकर ले गया। नाहरगढ़ पर अपराध क्रमांक- 358/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्द कर दौराने विवेचना में मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्ष्मण मेघवाल निवासी खाईखेडा थाना शामगढ़ मंदसौर को गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की गई बाइक क्रमांक- MP.14.MD.6232 को जप्त किया गया। आरोपी से अप.क्र. 359/2025 और 360/2025 में आरोपी के द्वारा चुराई गई दो अन्य बाइक हिरो डिलक्स बाइक क्र. MP.14.MR.0475 एवं डिलक्स बाइक क्र. MP.14.MC.6252 को आरोपी की निशादेही से जप्त किया।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण उर्फ लखन पिता बापुलाल मेघवाल (21) निवासी खाईखेडा थाना शामगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया।
जप्त शुदा मश्रुका-
- हिरो होण्डा स्पॅलडर बाइक क्र. MP.14.MD.6232
- हीरो डिलेक्स बाइक क्र. MP.14.MR.0475
- हीरो डिलेक्स बाइक क्र. MP.14.MC.6252
- कुल कीमती 3 लाख रूपये।
सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी नाहरगढ़ वरुण तिवारी, प्रआर महिपाल सिंह, प्रआर दिलावरसिह, प्रआर राजेश जटिया, प्रआर अर्जुन सिह, आर दिपांशु, आर लाखन सिह और आर ईश्वर गेहलोद का सराहनीय योगदान रहा।