NEWS: श्री गुरूनानकदेव जी का प्रकटोत्सव, 555 वें प्रकाश पर्व की तैयारी जोरों पर, 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक निकलेगी ब्रह्मवेला प्रभात फैरी, विशेष आकर्षण का केन्द्र यह, पढ़े खबर

श्री गुरूनानकदेव जी का प्रकटोत्सव

NEWS: श्री गुरूनानकदेव जी का प्रकटोत्सव, 555 वें प्रकाश पर्व की तैयारी जोरों पर, 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक निकलेगी ब्रह्मवेला प्रभात फैरी, विशेष आकर्षण का केन्द्र यह, पढ़े खबर

नीमच। सिक्ख समाज विकास समिति के तत्वावधान मे सिक्ख समाज द्वारा श्री गुरूनानक देवजी का 555 वां प्रकाश पर्व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने के लिए समिति के पदाधिकारी जुटे हुए है। समिति के अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा, सचिव सतपालसिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मंदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि कार्यक्रमों की शुरूआत 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक ब्रह्मवेला प्रात: 5 बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 

25 नवम्बर को प्रात: 9 बजे श्री अखंड पाठ साहब का आंरभ होगा। वही गुरूद्वारे में 25, 26 नवम्बर को शाम 7:30 से 9 बजे तक करम सिंह जी लेहरी (दिल्ली वाले) रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा। 27 नवम्बर को सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति होगी। प्रात: 9 से 10 बजे हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन।  27 नवम्बर को रात्रि में 8 बजे से गुरू का अटूट लंगर आंरभ होगा। जिसके बाद मध्य रात्रि में आरती, फूलों की बरखा, अरदास व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। 

अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा, सचिव सतपालसिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मंदीपसिंह गौत्रा ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारे को विशेष विद्युत आकर्षक साज-सज्जा कर सजाया गया है। शबद कीर्तन होगा विशेष आकर्षण इस बार दिल्ली के रागी जत्थे द्वारा दो दिवसीय विशेष दिवान साहेब का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरूद्वारे में समस्त आयोजन होगें। 25, 26 नवम्बर को शाम 7:30 से 9 बजे तक करम सिंह जी लेहरी (दिल्ली वाले) रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा।