NEWS: PM मोदी का नीमच आगमन, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग अलर्ट, ये होंगे प्रतिबंधित व परिवर्तित मार्ग, यहां होगी पार्किग व्यवस्था, पढ़े खबर

PM मोदी का नीमच आगमन

NEWS: PM मोदी का नीमच आगमन, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग अलर्ट, ये होंगे प्रतिबंधित व परिवर्तित मार्ग, यहां होगी पार्किग व्यवस्था, पढ़े खबर

नीमच। शहर में गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नीमच आगमन पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त भ्रमण के दौरान दिनांक- 09.11.2023 को कार्यक्रम से निम्न मार्ग पर वाहन आवागमन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। 

परिवर्तित मार्ग- 

यात्री वाहन अन्य नॉन कामर्शियल वाहन (सभास्थल आने वाले वाहनो को छोड़कर) प्रतिबंधित भाटखेड़ा फंटा से बस स्टैण्ड नीमच तक-मंदसौर, जीरन, पालसौड़ा, झार्ड़ा की ओर से भाटखेड़ा फंटा होकर नीमच शहर में प्रवेश करने वाले तथा शहर से बाहर मंदसौर, जीरन, पालसोड़ा, झार्ड़ा की ओर जाने वाले समस्त यात्री वाहन बस स्टैण्ड से हिंगोरिया फंटा होते हुए भाटखेड़ा फंटा तक समस्त वाहन का आवागमन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। (यह मार्ग कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वाहनो के लिये रिजर्व रहेगा।)

पार्किंग- 

VVIP / प्रशासनिक पार्किंग  P -1 व P-2 सर्किट हाउस के पास रहेगी ।

पार्किंग P3 से  P-6 तक सर्किट हाउस के पास – नीमच, जावद, मनासा, मंदसौर की ओर से आने वाली बसो के लिये -  नीमच, जावद, मनासा, मंदसौर की ओर से आने वाली सभा स्थल पर आने वाली बसे भाटखेड़ा फंटा से हिंगोरिया फंटा होते हुए पार्किंग स्थल सर्किट हाउस के पास पार्किग स्थल पर पहुंच सकेंगे । 

मंदसौर की ओर से आने वाली तुफान, बालेरो के लिये -  मंदसौर की ओर से सभा स्थल पर आने वाले तुफान बोलेरो वाहन हर्कियाखाल, दलावदा, लाछ व बाग पिपल्या होते हुए पार्किंग स्थल सर्किट हाउस के पास P3 से  P-6 तक पार्किग स्थल पर पहुंच सकेंगे । 

पार्किंग P -11 से P -12 तक पटवा स्कूल के पास गौशाला चीताखेड़ा की ओर से आने वाले वाहनो के लिये -  चीताखेड़ा की ओर से सभा स्थल पर आने वाले समस्त वाहन पटवा स्कूल के पास गौशाला पर पार्क हो सकेंगे ।

मंदसौर, जीरन, पालसोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन ( सवारी बस, कार व अन्य सभी वाहन )  जेतपुरा फंटा बायपास होकर अपने गन्तव्य पर जा सकेंगे ।

मंदसौर की ओर से नीमच शहर में प्रवेश करने वाले वाहन भाटखेंड़ा बायपास होते हुए जेतपुरा फंटा से डाक बंग्ला होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेगे ।

शहर से निम्बाहेडा, जावद, मनासा की ओर जाने वाले वाले समस्त वाहन ( सवारी बस, कार व अन्य सभी वाहन ) डाक बंग्ला होते हुए जावद फंटा, मालखेड़ा फंटा, भरभडिया फंटा जेतपुरा फंटा से शहर से बाहर जा सकेंगे । 

निम्बाहेडा, जावद, मनासा की ओर से नीमच शहर आने वाले वाहन जैसे सवारी बस, कार , मोटर सायकिल ( भारी वाहन को छोड़कर ) डाक बंग्ला होते हुए जावद फंटा, मालखेड़ा फंटा, भरभडिया फंटा जेतपुरा फंटा से आ सकेंगे ।

बस स्टैण्ड नीमच से भाटखेड़ा फंटा तक का मार्ग सभा स्थल पर आने वाले के लिये रिजर्व रहेगा । इस रूट पर व्यक्तिगत यात्रा, व्यवक्तिगत वाहनो के लिये पुर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।  मंदसौर, जीरन, पालसोड़ा की ओर आने वाले व जाने वाले समस्त वाहन ( सवारी बस, कार व अन्य सभी वाहन )  जेतपुरा फंटा बायपास होकर अपने गन्तव्य पर जा सकेंगे