NEWS: खेल प्रेमी युवा पहुंचे तहसील कार्यालय, इस बड़ी समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन, सवाल- कैसे करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन...! पढ़े ये खबर
खेल प्रेमी युवा पहुंचे तहसील कार्यालय, इस बड़ी समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन, सवाल- कैसे करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन...! पढ़े ये खबर
सिंगोली। नगर के सिंगोली क्रिकेट स्टार एवम खेल प्रेमी युवाओं द्वारा दिनांक 24 अप्रैल सोमवार को स्थानीय तहसील परिसर में तहसीलदार को खेल मैदान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें बताया कि, मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अंतिम छोर पर स्थित सिंगोली में नगर के युवाओं द्वारा वर्षों से शासकीय बालक उमावि के मैदान पर ही क्रिकेट, फुटबॉल आदि कई खेल खेले जा रहे थे। परंतु यह विद्यालय अब मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना सीएम राइस में तब्दील किया जा चुका है। जिससे विद्यालय के नवीन निर्माण का कार्य आरंभ हों जाने से मैदान पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं एवम नगर में मैदान की कमी महसूस होने लगी है।
जिसके चलते नगर के खेल प्रेमी युवा अब बिना मैदान के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन केसे करेंगै...? नगर में खेल मैदान की कमी के चलते धीरे धीरे खेल नगर से विलुप्त होते जा रहे हैं जहां एक तरफ सरकार खेल भावना के प्रति जागरूकता एवम करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, तो वही सिंगोली नगर में खेलने के लिए मैदान ही नहीं है जिससे खेलप्रेमी युवा अपने आप को असहज महसूस होते दिख रहे हैं।
इसी विषय को लेकर नगर के खेल प्रेमी युवाओं द्वारा नए खेल मैदान की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और निवेदन करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए स्कूली बच्चों को भी खेल के प्रति रुचि रहती है एवम खेल मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी होता है खेल से शरीर स्वस्थ एवम तंदुरस्त रहता है।
ज्ञापन के दौरान तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, कस्बा पटवारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत, सिंगोली क्रिकेट स्टार के शैलेंद्र शर्मा, रिंकू सेठिया, अर्पित नागोरी, विक्की विश्वास, उत्कर्ष धाकड़, डा. इमरान, कृष्णा लबाना, धीरज टेलर, शुभम परमार, अशोक धाकड़, सुधांशु शर्मा, अभिषेक धाकड़, गोपाल धाकड़, गोविंद धाकड़ आदि कई खेल प्रेमी युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।