NEWS : भारत को जानो प्रतियोगिता, विजेताओं का सम्मान, और पुरस्कार किए वितरण, अब शामगढ़ में होगा भव्य आयोजन, ये लोग लेंगे भाग, पढ़े खबर

भारत को जानो प्रतियोगिता

NEWS : भारत को जानो प्रतियोगिता, विजेताओं का सम्मान, और पुरस्कार किए वितरण, अब शामगढ़ में होगा भव्य आयोजन, ये लोग लेंगे भाग, पढ़े खबर

नीमच। भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमी प्रांत द्वारा किए जाने वाले सेवा एवं संस्कार प्रकल्पों के अंतर्गत दिनांक 21.09.2025 को सुभाष शाखा नीमच के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दिनों 2 चरणों में किया गया था। जिसमें प्रत्येक चरण से जुनियर एवं सिनियर वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन कर उन सभी का मोखिक मुल्यांकन कर प्रत्येक वर्ग से प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं का चयन किया गया। 

ये सभी आगामी 28.09.2025 को शामगढ़ में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के संरक्षक महोदय सुनील सिंहल, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, ओसियन स्कूल के डायरेक्टर उमेश शर्मा, फ्यूचर ब्राइट स्कूल केयर डायरेक्ट उमेश किलोरिया, भारत विकास परिषद सुभाष शाखा के अध्यक्ष ललित राठी, सचिव मनीष गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार खंडेलवाल, प्रकल्प प्रमुख कमलगोपाल गर्ग, अनिल कुमार पांडे अरविंद झाला, संध्या राठी, इंदिरा पांडय के साथ दोनों स्कूल के टीचर्स स्कूल स्टाफ एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में सुनील सिंहल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी को भारतीय संस्कृति के दर्शन एवं एवं बच्चों में हिंदू धर्म संस्कृति की परंपरा के ज्ञान का समावेश करती है। जिन बच्चों ने अच्छे अंक से परीक्षा को पास करी उन सभी को बधाई। पवन पाटीदार ने कहा, भारत विकास परिषद देश का अद्भुत संगठन है और आरएसएस के सिद्धांत पर चलते हुए एक प्रासंगिक तौर पर समाज को एकत्रित करने का कार्य एवं युवा पीढ़ी को धर्म संस्कृति भारतीय सभ्यता का प्रचार प्रसार करने का संगठन है। 

भारत को जानो प्रतियोगिता ऐसा प्रकल्प है कि पूरे भारतवर्ष में  शिक्षा की पाठ्य पुस्तकों में पढ़ना चाहिए जिससे कि हमारे आने वाली युवा पीढ़ी  को भारत के महापुरुषों का इतिहास सामाजिक धार्मिक संस्कृति विरासत के को पढ़ने का सुनहरा मौका मिले देश को जानने का अच्छा माध्यम है। सुभाष शाखा द्वारा राष्ट्रीय आयोजन कराने पर बहुत-बहुत बधाई एवं सभी बच्चों को भी बधाई। मंचासीन अतिथियों ने जो बच्चे फर्स्ट सेकंड थर्ड आए उनको दुपट्टा प्रमाण पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। एवं बाकी सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। 

अध्यक्ष ललित राठी ने भारत विकास परिषद् और भारत को जानो प्रतियोगिता के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस वर्ष या प्रतियोगिता दो स्कूलों में संपन्न की एवं बताया कि नीमच के प्रत्येक स्कूल में  प्रतियोगिता आयोजित करने का हम प्रयास करेंगे। इस अवसर पर परिषद के सदस्य बनने पर उमेश जी किलोरिया को परिषद परिवार द्वारा दुपट्टा माला पहनकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन कमलगोपाल गर्ग द्वारा किया गया। अंत में सचिव मनीष गर्ग सभी का आभार व्यक्त किया गया।