NEWS : लम्पी वाइरस से जूझ रही गौमाता, तो कनिष्क गौसेवा समिति ने उठाया बड़ा जिम्मा, निस्वार्थ भाव से कर रही सेवा एवं सुरक्षा, रामपुरा में शुरू किया ये अभियान, पढ़े खबर

गौमाताओं में पनप रहा लम्पी वाइरस

NEWS : लम्पी वाइरस से जूझ रही गौमाता, तो कनिष्क गौसेवा समिति ने उठाया बड़ा जिम्मा, निस्वार्थ भाव से कर रही सेवा एवं सुरक्षा, रामपुरा में शुरू किया ये अभियान, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। गौमाता की सेवा करना एक पुनीत कार्य तो है ही और यह कार्य आज की युवा पीढ़ी तन, मन, धन से कर रही है यह हमारे सनातन धर्म के लिए बहुत ही गर्व की बात है तथा युवा वर्ग के लिए यह प्रेरणादाई संदेश भी है, क्षेत्र की श्री कनिष्क गौसेवा समिति विगत एक वर्ष से अधिक समय से निस्वार्थ सेवा के बीच गौमाता की सेवा एवं सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है। 

इसी कड़ी में लंपी वायरस का टीकाकरण अभियान चलाया गया है। जिसमें 200 से अधिक गोवंश को टीका लगाया गया है ओर यह अभियान निरंतर जारी है। समिति ने क्षेत्र के सभी पशुपालकों से निवेदन किया है कि गोवंश बीमार या दुर्घटना से ग्रसित मिले तो तुरंत समिति के कार्यकर्ताओं को सूचित करें ताकि समय पर गौ माता का उपचार हो सके।