NEWS : इनरव्हील क्लब नीमच डायमंड का एक और सेवा प्रकल्प, स्कूली छात्राओं को भेंट की साईकिलें, राह हुई आसान, तो चेहरे पर आई मुस्कान, पढ़े खबर

इनरव्हील क्लब नीमच डायमंड का एक और सेवा प्रकल्प

NEWS : इनरव्हील क्लब नीमच डायमंड का एक और सेवा प्रकल्प, स्कूली छात्राओं को भेंट की साईकिलें, राह हुई आसान, तो चेहरे पर आई मुस्कान, पढ़े खबर

नीमच। इनरव्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा प्रोत्साहन की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। क्लब ने स्वर्गीय अवधेशकुमार यादव की स्मृति में उमा यादव परिवार के सहयोग से 4 जरूरतमंद छात्राओं को साईकिलें भेंट कीं।

क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने बताया कि सुदूर क्षेत्र से आने वाली इन छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस पहल से अब वे न केवल समय पर विद्यालय पहुँच सकेंगी बल्कि शिक्षा के प्रति उनका उत्साह भी बढ़ेगा।कार्यक्रम में प्रकल्प की सहयोग कर्ता उमा यादव ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में प्रगति का आधार है और यदि हम बेटियों की शिक्षा में सहयोग करते हैं तो वास्तव में समाज और राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल बनता है।

इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष दिव्या जैन एडिटर शिवांगी जैन, पलक खण्डेलवाल, लक्ष्मी शर्मा, रिंकू प्रजापति, दिशा सैनी, दीपिका खण्डेलवाल, नीतू पाटीदार, प्रियंका नागदा, जयन्ती एनिया, डिम्पल चांदना सहित क्लब की अन्य कई सदस्याएँ उपस्थित रहीं तथा छात्राओं ने हर्षपूर्वक साईकिलें प्राप्त कर क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया।