NEWS: प्रेरणादायी कार्य पर चुनिंदा चेहरों का सम्मान, नगर समस्या एवं सुझाव ग्रूप के आयोजन की सराहना, विधायक परिहार ने कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर
प्रेरणादायी कार्य पर चुनिंदा चेहरों का सम्मान
नीमच। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के ग्रीन बेल्ट गार्डन के दो वर्ष पूर्ण होने पर शहर के विशिष्ट प्रेरणादायक लगभग 15 लोंगो का सम्मान अग्रोहा भवन पर किया गया। समारोह के शुभारंभ पर अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके बाद ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने ग्रीन बेल्ट गार्डन के दो वर्ष में किये कार्य, उपलब्धि व सहयोगियों की सराहना की।
खण्डेलवाल ने बताया कि, सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य प्रेरणा देना व लेना है, ताकि समाज व शहरवासियों को किये जा रहे कार्य नजर आए और वे भी उनसे प्रेरणा ले। उल्लेखनीय व प्रेरणादायी कार्य करने पर लगभग 15 लोंगो का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसे सभी ने सराहा। साथ ही इस अवसर पर अथितियों व संस्था से जुड़े वरिष्ठ सदस्यों का भी सम्मान किया गया।
मुख्य अथिति विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि, नीमच शहर की दिशा व दशा आप लोगों की वजह से बदली है, आपके ग्रूप में डली समस्या हमारे कानो तक आती है, और फिर हमारे माध्यम से विधानसभा तक जाती है ओर उसका निराकरण भी होता ही है। एनएसएसजी द्वारा तैयार किया ग्रीन बेल्ट सभी ग्रीन बेल्ट में अग्रणी है बाकी जगह तो नशेड़ी बेले ही उग रही है। समस्या एवं सुझाव ग्रुप के काम मुंह से बोल रहे है। ग्रुप द्वारा विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों का सम्मान एक प्रेरणादायी कदम है जिन लोंगो का सम्मान हो रहा है वे भी अपने क्षेत्र में अव्वल कार्य कर प्रेरणास्त्रोत बन गए है।
नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहा कि, एनएसएसजी वाट्सएप्प ग्रुप अब संस्था बन गया है, आपके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे काम सराहनीय है। आपके द्वारा ग्रीन व क्लीन बेल्ट बनाकर नगर पालिका का बहुत बड़ा सहयोग किया है। जनसहयोग से कोई भी काम होता है तो बहुत ही खुशी होती है। शहर को सुंदर बनाने में आप लोग बहुत काम कर रहे है आने वाले समय मे कोई बड़ा काम आप करे नगर पालिका का सहयोग व समर्पित भाव आपके साथ है।
आईपीएस सुन्दर सिंह कनेश ने कहा कि नीमच बहुत अच्छा शहर है यहां का माहौल व लोग भी अच्छे है। एक से बढ़कर एक हस्तियां यहां पर है। आज जिनका सम्मान हो रहा है वे योग्य व काबिल लोग है आपका सम्मान करने का हमे अवसर मिला यह सौभाग्य की बात है। एएसपी ने कहा कि मुझे रुस्तम अवार्ड, राष्ट्रपति अवार्ड ओर अब आईपीएस अवार्ड भी नीमच से मिला है। नीमच को कभी नहीं भूल पाऊंगा। अथितियों द्वारा भव्य आयोजन के लिए ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल, आयोजन समिति के प्रिंसिपल एनके डबकरा, दिनेश मनावत, संजय श्रीवास्तव व एनएनएसजी टीम का आभार व्यक्त किया।
सम्मान पाने वालो में अलग अलग क्षेत्र जिसमें भूमि व रेडक्रॉस एडीएम नेहा मीना, पर्यावरण जगदीश शर्मा, जल सेवा ओमप्रकाश अग्रवाल, स्वच्छता श्याम टांकवाल, रक्तदान सत्येंद्र राठौड़, गौसेवा पार्थ जोशी, नितेश अहीर, तैराकी प्रभु मुलचंदानी, चिकित्सा डॉ सुदामालाल मित्तल, शिक्षा जीएन वर्मा, साहित्य प्रमोद रामावत प्रमोद, ग्रुप द्वारा लगाए प्रसूति एवं स्त्री रोग शिविर में सेवा देने वाली डॉ. प्रियंका कदम चंदेल, डॉ मनीषा चमड़िया, डॉ प्रियंका जोशी, ग्रुप के योग एवं प्रणायाम शिविर में सेवा देने वाले योग गुरु गुणवंत गोयल, सीमा गर्ग, श्वेता जोशी जैसी कुल 17 विशिष्टजनों का चयन कर अथितिगणों के हाथों सम्मानित किया गया।
समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे। समारोह के समापन पर स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर विवेक खण्डेलवाल की प्रेरणा व ग्रूप सदस्य आशीष कच्छारा के सौजन्य से कार डस्टबिन भी बांटे गए। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर डॉ बीना चौधरी व आभार डॉ दीपक सिंहल ने माना। अंत मे राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।