NEWS : डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रतिभा और उत्साह ने किया सभी को प्रभावित, पढ़े खबर
डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल में 14 नवम्बर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन रूपचंद होतवानी, डायरेक्टर विनोद शर्मा एवं प्रिंसिपल प्रिया शर्मा ने फीता काटकर किया। मेले में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और उद्यम कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यालय परिसर में विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनमें फल, फूड्स, टॉफी, बिस्किट, पैस्ट्री, चाय, छाछ, कचोरी, पतासे, आइसक्रीम सहित आकर्षक व ज्ञानवर्धक स्टॉल शामिल थे, जिन्होंने अभिभावकों का खूब ध्यान खींचा। वही मेले में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सक्रियता से भाग लिया और बाल दिवस को आनंद व उमंग के साथ मनाया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और संवाद कौशल विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम होते है।
