BIG NEWS : भाई को बस में बैठाया, और घर लौट रहा युवक, महू-नीमच हाईवे पर काल बना ये वाहन, टक्कर मारने के बाद मयंक की दर्दनाक मौत, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

भाई को बस में बैठाया

BIG NEWS : भाई को बस में बैठाया, और घर लौट रहा युवक, महू-नीमच हाईवे पर काल बना ये वाहन, टक्कर मारने के बाद मयंक की दर्दनाक मौत, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेन्द्र राठौर

पिपलियामंडी। महू-नीमच फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपने भाई को बस में बैठाकर लौट रहा था कि तभी तेज गति से आ रही एक कार ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम मयंक (22) पुत्र महेश जोशी निवासी सारंगपुर, जिला राजगढ़ है। मयंक पिछले डेढ़ वर्ष से बही पार्श्वनाथ में अपनी बहन और जीजा के पास रह रहा था तथा पिपलियामंडी में एक मोबाइल की दुकान पर कार्य करता था। 

शाम को वह अपने बड़े भाई देवेन्द्र को महू-नीमच राजमार्ग पर स्थित बही फंटे से बस में बैठाने गया था। भाई के रवाना होने के कुछ ही मिनट बाद मयंक बाइक से घर लौटने के लिए निकला, तभी सामने से तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मयंक दूर जा गिरा। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। घायल मयंक को एंबुलेंस की मदद से मंदसौर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उदयपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर उदयपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में मंगलवाड़ के पास ही मयंक ने दम तोड़ दिया। 

परिजनों के अनुसार मयंक मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था। वह अपनी बहन के घर रहकर पिपलियामंडी में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता था। परिवार में उसकी अचानक मौत की खबर लगते ही मातम छा गया। मृतक के बड़े भाई ने बताया, “मयंक मुझे बस में बैठाने के बाद  बोला था दीदी को नमस्ते बोल देना। बस कुछ ही मिनट बाद फोन आया कि एक्सीडेंट हो गया है। विश्वास ही नहीं हुआ कि वो इतनी जल्दी हमें छोड़कर चला गया।” सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।