NEWS : पिपलियामंडी में मनाई जनजातीय नायक बिरसा मुंडा की जयंती, विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला हुई शुरू, इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, पढ़े खबर

पिपलियामंडी में मनाई जनजातीय नायक बिरसा मुंडा की जयंती

NEWS : पिपलियामंडी में मनाई जनजातीय नायक बिरसा मुंडा की जयंती, विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला हुई शुरू, इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। शासकीय महाविद्यालय में जनजातीय नायक धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 11 से 15 नवम्बर तक “जनजातीय गौरव सप्ताह” मनाया जा रहा है। सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य आरके श्रीवास्तव ने कहा कि “बिरसा मुंडा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनके आदर्श आज भी समाज को प्रेरणा देते हैं। 

सप्ताह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा जनजागरूकता रैली, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, भाषण प्रतियोगिता सहित बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बिरसा मुंडा के स्वराज, समानता और जनजातीय अधिकारों के संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। पोस्टर निर्माण और निबंध लेखन में विद्यार्थियों ने जनजातीय संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और स्वाभिमान जैसे विषयों को रचनात्मक रूप में अभिव्यक्त किया। संचालन कार्यक्रम प्रभारी अरुण नरगावे ने किया। 

आयोजन में स्टाफ के कन्हैयालाल लोहार, गोविंद तंवर, राजीवसिंह चौहान, चन्द्रकला चौहान, निशा जाटिया, ममता चौहान, नरेंद्र राठौड़, अमित नीमा, प्रेरणा शर्मा, देवीलाल बामनिया, कृष्णपाल सिसोदिया, बलदेव जाट, गायत्री, तनिष्का चौधरी एवं मनुजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।