BIG NEWS: रावतभाटा रोड़ पर पुलिस की नाकाबंदी, शंका पर कार को रोका, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खेप, युवा तस्कर विशाल भी गिरफ्तार, अब रामपुरा पठारी के स्मगलर की तलाश, पढ़े खबर
रावतभाटा रोड़ पर पुलिस की नाकाबंदी, शंका पर कार को रोका, तलाशी में मिली डोडाचूरा की बड़ी खेप, युवा तस्कर विशाल भी गिरफ्तार, अब रामपुरा पठारी के स्मगलर की तलाश, पढ़े खबर
मंदसौर। गांधी सागर पुलिस ने देर रात बार्डर चेक पोस्ट रावतभाटा रोड़ से 100 किलो डोडाचूरा के साथ एक कार चालक को गिरफ्तार किया। आरोपी कार चालक रामपुरा पठारी से डोडाचूरा लेकर जोधपुर में धनराम विश्नोई को देने जा रहा था। आरोपित पांच दिन के रिमांड पर है, वहीं पुलिस को अब डोडाचूरा देने वाले और लेने वाले जोधपुर के धनराम की तलाश है।
गांधी सागर टीआई लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि, तीन नंबर रावत भाटा रोड़ पर घेराबंदी की गई। इस दौरान रामपुरा तरफ से कार क्रमांक आरजे.44.टीए.0999 आती दिखाई दी, जिसे शंका पर रोका गया, और मौके से 20 वर्षीय चालक विशाल पिता मांगीलाल निवासी पांचबा जाणियों की ढाणिया जोधपुर सिटी राजस्थान को हिरासत में लिया। कार की तलाशी लेने पर पीछे रखे 5 कट्टों में भरा 100 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया।
यह मादक पदार्थ अवैध रूप से परिवहन कर जोधपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने डोडाचूरा सहित कार जब्त की और चालक को गिरफ्तार किया। मामले में आरोपी के खिलाफ 8/15 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि, डोडाचूरा रामपुरा पठारी क्षेत्र के एक तस्कर द्वारा कार में भरकर लाना और जोधपुर में धनराम विश्नोई को देना बताया। पुलिस ने मामले में धनराम को भी आरोपित बनाया है।