NEWS : गोवर्धन पूजा महोत्सव, मनासा की इस गौशाला पहुंचे विधायक मारु, विधि-विधान से किया पूजन-अर्चन, आम जनता से कहीं ये बात, पढ़े खबर

गोवर्धन पूजा महोत्सव

NEWS : गोवर्धन पूजा महोत्सव, मनासा की इस गौशाला पहुंचे विधायक मारु, विधि-विधान से किया पूजन-अर्चन, आम जनता से कहीं ये बात, पढ़े खबर

मनासा l मध्य प्रदेश गोसेवा आयोग के निर्देशानुसार, शनिवार को राज्य की सभी गोशालाओं में गोवर्धन पूजन और गोमाता का पूजन किया। मनासा की गोवर्धन गोशाला में विशेष अवसर पर विधायक माधव मारू ने पूजा-अर्चना की और लोगों से गाय पालने का संकल्प लेने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि गाय का मूत्र और गोबर अत्यंत उपयोगी हैं, और समाज को गौ-सेवा के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

उन्होंने जानकारी दी कि, सरकार द्वारा गोशालाओं को अनुदान देने का प्रावधान है, परंतु अभी तक मनासा गोशाला को कोई सरकारी अनुदान प्राप्त नहीं हुआ। यहाँ लगभग 200 गायों की देखभाल की जाती है, जो स्थानीय प्रशासन और गौ-प्रेमियों के सहयोग से संभव हो पाया है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश दांगी, कैलाश पुरोहित, मदन रावत, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, गौशाला अध्यक्ष प्रद्युमन मारू, इंद्रमल पामेचा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम वसीटा, नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, एसडीओपी विमलेश ऊईके सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन डॉ. राजेश पाटीदार ने किया। समारोह के दौरान, सभी गायों का विधिपूर्वक पूजन किया गया और उन्हें लापसी का प्रसाद खिलाया। आयोजन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और गौ-सेवा के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।