BADI KHABAR: पहले की खेत में अवैध खेती, फिर खाकी आहट होते ही हुआ फरार, अब जावद पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी, पढ़े खबर

पहले की खेत में अवैध खेती, फिर खाकी आहट होते ही हुआ फरार, अब जावद पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी, पढ़े खबर

BADI KHABAR: पहले की खेत में अवैध खेती, फिर खाकी आहट होते ही हुआ फरार, अब जावद पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी, पढ़े खबर

नीमच। सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं प्रभारी एसडीओपी जावद राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा जावद थाना प्रभारी राजेश ङ्क्षसह चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने मादक पदार्थ मामले में विगत चार वर्षो से फरार चल रहे एक ईनामी आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की।

गौरतलब है कि विगत दिनांक 08.03.2019 को जावद पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी गब्बालाल पिता बालु बंजारा उम्र 70 साल निवासी ग्राम ढाणी थाना जावद की ग्राम ढाणी में पटेल बा के कुएॅ वाले खेत में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बो रखा है। जिसकी सिचांई व देखभाल खेत मालिक करता है। सूचना पर थाना जावद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुऐ मौके से 01 क्विंटल 45 किलोग्राम गांजा जप्त किया था।

वहीं आरोपी के खिलाफ जावद थाने पर अपराध क्रमांक-119/2019 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके अलावा इसकी गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा दो हजार का ईनाम घोषित कर रखा था।

घटना दिनांक सें आरोपी घटना स्थल से फरार चल रहा था। जिसकी काफी प्रयास के पश्चात आज दिनांक 16.03.22 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली की आरोपी गब्बा पिता बालु बंजारा उम्र 70 साल निवासी ढाणी अपने कुएॅ के पास उपस्थित है। जिसे आज सुचना पर मय फोर्स के गब्बा बंजारा के कुएॅ पर पहुचकर 04 वर्ष से फरार आरोपी गब्बा पिता बालु बंजारा उम्र 70 साल निवासी ढाणी को गिरफ्तार किया।

उक्त कार्यवाही सउनि. विरेन्द्रसिंह बिसेन के साथ ही प्रआर. सौरभ सिंह, लक्ष्मीनारायण शर्मा, आर. मनीष, विक्रम सिंह एवं रामनारायण के द्वारा की गई।