NEWS: अखिल भारतीय सौंधीयां राजपूत समाज का जिला स्तरीय भव्य खेलकुद महोत्सव संपन्न, कई प्रतियोगिताएं संपन्न, विजेताओं को किया पुरस्कृत, पढ़े खबर
अखिल भारतीय सौंधीयां राजपूत समाज का जिला स्तरीय भव्य खेलकुद महोत्सव संपन्न, कई प्रतियोगिताएं संपन्न, विजेताओं को किया पुरस्कृत, पढ़े खबर
नीमच। समाज के युवक-यूवतीयो में आर्मी, पुलीस भर्ती की प्रारंभिक तैयारियो को लेकर और खेल के प्रति रूचि जाग्रत करने के उद्धैश्य से समाज संगठन प्रत्येक वर्ष खेल महोत्सव आयोजित करता है। इसी क्रम मे इस वर्ष का 9 दिवसीय आयोजन स्वर्गीय खुमान सिंह शिवाजी क्रिकेट मैदान गांव गुलाबखेड़ी मे आज सम्पन्न हुआ।
जिसमें समाज निवासरत 24 टीमों ने हिस्सा लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला गांव रायसींगपूरा एवं गांव बेलारी के मध्य खेला गया। जिसमें रायसींगपूरा टीम विजय रही। ईस मुकाबले की ऑनलाइन स्कोरिंग को 60 हजार लोगों ने देखा। वहीं दोड़ में सफल प्रतिभागी को प्रदेश स्तरिय खेलो में भाग लेने गरोठ जाना होगा।
इस अवसर पर समाज संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय सज्जन सिंह चौहान (शिवाजी) ने अपने समापन उद्बोधन मे कहा कि, युवा शक्ति से ही समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है, युवाओं को खेल के साथ राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी प्राथमिकता के साथ करना चाहिए, प्रदेश सह सचिव वीरेंद्र सिंह तंवर, जिला वरिष्ठ संगठन अध्यक्ष मनोहर सिंह सिसोदिया छायन, युवा संगठन जिलाध्यक्ष कमल सिंह पंवार (पटवारी), जिला संगठन मंदसौर के अध्यक्ष करण सिंह चौहान, जिला संगठन महासचिव प्यार सिंह सिसोदिया, जिला संगठन मंत्री यशवंत सिंह चौहान भौंनसिंह चौहान, जिला संगठन प्रवक्ता पदम सिंह तंवर, मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह देवीपूरा, छायन ब्लाक अध्यक्ष हरिसिंह बोराणा, मनासा ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खेल प्रतियोगिता प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान, प्रभारी रघुवीर सिंह तंवर, अर्जुन सिंह बोराणा एवं सेकडो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहें। विजेता टीम को 15 हजार व दिव्तीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 7 हजार 500 व 5 हजार रुपये की राशि समाज के दानदाताओं द्वारा दी।