NEWS: रतनगढ़ घाट सेक्शन पर रोड़ का निर्माण, कांग्रेस ने भरी हुंकार, ज्ञापन सौंप दिया आठ दिनों का अल्टीमेटम, किस आंदोलन की दे डाली चेतावनी, पढ़े खबर

रतनगढ़ घाट सेक्शन पर रोड़ का निर्माण, कांग्रेस ने भरी हुंकार, ज्ञापन सौंप दिया आठ दिनों का अल्टीमेटम, किस आंदोलन की दे डाली चेतावनी, पढ़े खबर

NEWS: रतनगढ़ घाट सेक्शन पर रोड़ का निर्माण, कांग्रेस ने भरी हुंकार, ज्ञापन सौंप दिया आठ दिनों का अल्टीमेटम, किस आंदोलन की दे डाली चेतावनी, पढ़े खबर

रतनगढ़। डाक बंगला परिसर में बुधवार को जावद विधानसभा के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घाट सेक्शन स्थित नीमच-सिंगोली रोड़ को शुरू करने की मांग को लेकर डिवीजनल मैनेजर को ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में घाट क्षेत्र के और रतनगढ़ क्षेत्र की जनता को आ रही परेशानियों और स्कूल के बच्चों को आ रही परेशानी से अवगत करवाया। साथ ही व्यापारियों पर बुरा असर पड़ा है। साथ ही एमपीआरडीसी के अधिकारियों को 8 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। 8 दिन में रोड़ चालू नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी सरकार एवं प्रशासन एवं ठेकेदार की रहेगी। साथ ही देश के द्वितीय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें। 

इस अवसर पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र मंडोरा, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष शंभूलाल भाई चारण, जिला उपभोक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोहर लड्डा, सबीर भाई बोरा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नितेश दायमा,  संजय ग्वाला नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष, राजेश सोलंकी अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश बैरागी, भंवरलाल मारू लखन भाटी, मनोहर लड्डा ने भी शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम में ओम बालदी, नबी साब, पूर्व अल्पसंख्यक संभागीय महामंत्री मलकीतसिंह सरदार, पार्षद लच्छू सोलंकी, बलवंत वर्मा, महामंत्री रमेश सोलंकी, पूर्व पार्षद आजाद साहब, ओम प्रजापत, भंवरलाल सोलंकी, डॉ. कमल व्यास, कादिर खान, जाहिद हुसैन, बाल चंद सोलंकी, शुभम सोनी, पिंटू आचार्य, ताराव बोहरा, जनपद सदस्य गोपाल धाकड़, मुजीब खान, रितेश अग्रवाल, शौकीन दायमा मोरवन, जगदीश सेन, मेघराज सोनी, फतेह मोहम्मद मंसूरी, नानालाल चारण, कार्यक्रम का संचालन शंभू भाई चारण द्वारा किया गया। आभार नगर अध्यक्ष शब्बीर भाई बोहरा द्वारा माना गया। ज्ञापन का वाचन राजेश सोलंकी द्वारा किया गया। समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।