BIG NEWS : क्या यहां भी कई पुष्पा तस्कर !... दो वाहन में मादक पदार्थ, और पायलेटिंग करती कार, काली रात में चूना कनेरा गांव का रास्ता, बीच में मिली POLICE, इस ट्रीक के जरिएं रोकी पिकअप, मौके से एक तस्कर गिरफ्तार, तो दूसरा फायरिंग कर भागा, पढ़े ये खबर
क्या यहां भी कई पुष्पा तस्कर !... दो वाहन में मादक पदार्थ, और पायलेटिंग करती कार, काली रात में चूना कनेरा गांव का रास्ता, बीच में मिली POLICE, इस ट्रीक के जरिएं रोकी पिकअप, मौके से एक तस्कर गिरफ्तार, तो दूसरा फायरिंग कर भागा, पढ़े ये खबर
नीमच/निम्बाहेड़ा। राजस्थान के कनेरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ावली के जूणजी बावजी से आगे कनेरा-बिजयपुर रोड़ स्थित पानगढ़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहनों से 1745 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन वाहन जब्त किए, पुलिस ने मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी को नामजद किया। निंबाहेड़ा पुलिस की सोमवार को 8 क्विंटल 18 किलो की कार्रवाई के बाद दूसरे ही दिन मंगलवार को पुलिस की टीम द्वारा कनेरा घाटा क्षेत्र में पानगढ़ में 17 क्विंटल 45 किलोग्राम डोडाचूरा पकड़कर बड़ी कार्रवाई की।
एसपी प्रीति जैन ने बताया कि, जिले में मादक पदार्थ की धर पकड हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत एएसपी कैलाशसिंह सान्दु के निर्देशन व सुपरविजन में मंगलवार को उच्चाधिकारीयों के आदेशानुसार निंबाहेड़ा सदर थाना के हैड कांस्टेबल सुन्दरपाल, कांस्टेबल हरविन्द्रसिंह, सुनिल, प्रमोद, नरेश, संदीप की टीम हथियारों, राउण्ड व वाहन के साथ जूणजी बावजी से आगे कनेरा बिजयपुर रोड़ कनेरा थाने क्षेत्र के पानगढ़ के यहां मुखबीर सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान दो कारों के द्वारा दोनों पिकअप की पायलेटिंग व एस्कोर्टिंग करते हुए को रोकने का प्रयास किया।
जिसमें सबसे आगे वाली कार नाकाबन्दी तोड़कर भागने में सफल रहीं, तथा पहली पिकअप के चालक को नाकाबन्दी के दौरान डिटेन किया। निंबाहेड़ा डीएसपी आशीष कुमार भी मय जाप्ता मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप के चालक जोधपुर जिले के लूणी थानान्तर्गत ढाका की ढाणी फिंच अमीनगर निवासी सुनिल विश्नाई पुत्र भंवरलाल विश्नोई के कब्जे शुदा दोनों पिकअप से कुल 87 प्लास्टिक के कट्टों में 1745 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा बरामद कर दो पिकअप एवं बिना नम्बर कार को जब्त कर उपरोक्त डोडाचूरा तस्करी में शामिल विजयपुर थानान्तर्गत पेमाखेड़ा निवासी उदयलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर को मामले में नामजद किया गया है।
सुनिल ने उक्त डोडाचूरा कनेरा थाना सर्कल से भरकर उदयलाल के घर ले जाकर कारों में भरकर जोधपुर की तरफ सप्लाई किया जाना बताया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान चित्तौड़गढ़ यातायात वृताधिकारी आरपीएस लाभूराम के द्वारा किया जा रहा है। बरामद किए 17.45 क्विंटल डोडाचूरा की किमत पौने दो करोड़ रूपए बताई जा रही है।
तस्करों ने भागते हुए दो राउंड किए फायर, एक साथी झाड़ियों में गिरा
उक्त कार्रवाई में पुलिस को तस्करी की मुखबीर सूचना के आधार पर पहले से ही जानकारी मिल गई थी। रात से ही बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता उस मार्ग पर लगा दिया गया। अचानक रात डेढ़ बजे पुलिस की टीम को गाड़ियों की तेज आवाज आई। जिसमें नाकाबंदी देखकर एक कार का चालक तेज गती से चलाकर भाग गया, जबकि उसके साथ चल रही पहली पिकअप को पुलिस द्वारा स्टोप स्टीक द्वारा पंक्चर कर दिया गया।
जिसका चालक सुनील विश्नोई भागने के दौरान झाड़ियों में गिर गया। वहीं खल्लासी ने भागते हुए दो राउण्ड फायर भी किए, परंतु पुलिस की टीम डटी रही व सुनील को धर दबोचा। अचानक इसी दौरान उसके पीछे एक कार व पिकअप आई। पुलिस ने दोनों को स्टोप स्टीक के द्वारा पंक्चर कर दिया। पुलिस को देखकर दूसरी पिकअप व दूसरी कार में बैठे सभी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटे।